होम /न्यूज /खेल /VIDEO: 17.5 करोड़ी ऑलराउंडर 145km रफ्तार वाली गेंद से घायल होकर पहुंचा अस्‍पताल, मैदान में उतरना मुश्किल

VIDEO: 17.5 करोड़ी ऑलराउंडर 145km रफ्तार वाली गेंद से घायल होकर पहुंचा अस्‍पताल, मैदान में उतरना मुश्किल

AUS vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन घायल हो गए. (cricket.com.au/Twitter)

AUS vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन घायल हो गए. (cricket.com.au/Twitter)

Boxing Day 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट (boxing day test) के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्‍ट मैच में ली बड़ी लीड
पहला टेस्‍ट हार चुकी है साउथ अफ्रीका की टीम

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्‍ट (boxing day test) के दूसरे दिन स्‍टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) चोटिल हो गए और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाना पड़ा. ग्रीन को आईपीएल के मिनी ऑक्‍शन में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्‍त बिडिंग वार के बाद 17.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. वह लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन कैमरन ग्रीन बैटिंग करने उतरे. साउथ अफ्रीका की पारी का 85वां ओवर तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया फेंक रहे थे. इस ओवर में नॉर्किया ने 145 किमी/घंटा की रफ्तार वाली गेंद डाली जो ग्रीन के ग्लव्स पर लगी. दर्द से कराह रहे ऑलराउंडर के ग्लव्स उतारे गए तो उंगली से खून निकलता नजर आया. फौरन ही उन्‍हें रिटायर्ड हर्ट घोषित कर मैदान से अस्‍पताल ले जाया गया.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, अस्‍पताल में ग्रीन की चोट को स्‍कैन किया जाएगा. ऑलराउंडर की चोट को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह शायद इस टेस्‍ट में दोबारा मैदान में न उतरें. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्‍टार्क भी चोटिल हो गए थे. टेस्‍ट के पहले दिन कैच लेने की कोशिश में उनकी उंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद स्टार्क गेंदबाजी नहीं कर पाए. 4 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट में उनका खेलना संदिग्‍ध है.

बीच मैच में नॉर्किया के सिर से टकराया स्पाइडर कैम, मुंह के बल गिरा पेसर, वीडियो हो रहा वायरल

क्या डेविड वॉर्नर से पीछे हो गए हैं विराट कोहली? सलामी बल्लेबाज ने कर ली मास्टर ब्लास्टर की बराबरी

" isDesktop="true" id="5120603" >

डेविड वॉर्नर भी हुए रिटायर्ड हर्ट
डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्‍ट में दोहरा शतक जड़ा. थकावट के बावजूद जोश में दोहरे शतक का जश्‍न मना रहे वॉर्नर के शरीर में क्रैम्प आ गया, जिसके बाद उन्‍हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. ओपनर बैटर ने 254 गेंदों में 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 200 रन बनाए. मैच की बात करें तो  ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक 3 विकेट खोकर 386 रन बना लिए थे. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर सिमट गई थी. कंगारुओं ने मैच में 197 रन की लीड ले रखी है. 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है.

Tags: Australia, Boxing Day Test, Cameron Green, David warner, South africa

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें