Aus vs SA : मार्को यानसेन ने काइल वेरेन के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला. (pic : CSA/Twitter)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus vs SA) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मेहमान टीम 2 दिन में ही हार गई थी. ब्रिसबेन के गाबा मैदान की तेज और उछाल वाली पिच पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने 5 सेशन के खेल में साउथ अफ्रीका के 20 बैटर को पवेलियन भेज दिया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गाबा वाली कहानी ही दोहराती नजर आई. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को कंगारू गेंदबाजों ने महज 189 रन पर आउट कर दिया. बावजूद इसके अफ्रीका के 2 बैटर एमसीजी में 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे.
साउथ अफ्रीका के बैटर मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन की गेंदों का सामना नहीं कर पाए. मेहमान टीम के खिलाड़ी 68.4 ओवर ही क्रीज पर टिक सके. कप्तान डीन एल्गर समेत टॉप ऑर्डर का कोई भी बैटर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. 67 के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. क्रीज पर छठे विकेट लिए काइल वेरेन और मार्को जेनसेन की जोड़ी आई. दोनों बैटर ने ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी का सामना करते हुए साउथ अफ्रीका के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया. इस दौरान काइल वेरेन और मार्को जेनसन के बीच 112 रन की साझेदारी हुई. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका की ओर से छठे विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 1910 में अफ्रीका के ऑब्रे फॉकनर और टिप स्नोकी ने छठे विकेट के लिए साझेदारी करते हुए 90 रन बनाए थे.
VIDEO: मार्नस लैबुशेन बने ‘सुपरमैन’…डाइव लगाकर पकड़ा गजब का कैच, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे
29 साल पहले इंग्लैंड में ‘स्पिन’ हुई बॉल का आज तक नहीं मिला जवाब, देखिए क्या था उसमें खास…
काइल वेरेन ने फिर खेली बेहतरीन पारी
साउथ अफ्रीका के बैटर काइल वेरेन ने 99 गेंद में 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. उन्होंने पहले टेस्ट में विकेटों की पतझड़ के बीच 64 रन की पारी खेली थी. वहीं यानसेन ने 136 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 59 रन बनाए. दोनों को कैमरन ग्रीन ने आउट किया. वेरेन और यानसेन के लौटते ही सिर्फ 10 रन के भीतर साउथ अफ्रीका ऑलआउट हो गई. ग्रीन ने 5 जबकि, मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए.
.
Tags: Boxing Day Test, Cricket australia, Cricket South Africa
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट