बोलैंड के एक ओवर में वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर धराशाही हो गया. (Cricket Australia/Twitter)
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने कमाल कर दिया. बोलैंड ने एक ही ओवर में मेहमान देश के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया. उनका यह ओवर ट्रिप्पल विकेट मेडन रहा. जिसके दम पर विंडीज टीम के बल्लेबाजी क्रम की पूरी तरह से कमर टूट गई.
मुश्किल में वेस्टइंडीज
एडिलेड टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने महज 38 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए हैं. उनके सामने पहाड़ जैसा 498 रनों का लक्ष्य है. पहली पारी के आधार पर ही कंगारुओं ने 297 रनों की विशाल बढ़त बना ली थी. ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 511/7 रन के जवाब में कैरेबियाई टीम 214 रन पर ऑलआउट हो गई थी. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम ने इसके बाजवूद उन्हें फॉलोऑन देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. दूसरी पारी को 199/6 पर घोषित कर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुला लिया गया.
W 0 W 0 0 W
SCOTT BOLAND TAKES THREE IN THE OVER! #MilestoneMoment#AUSvWI | @nrmainsurance pic.twitter.com/1q1XNmlatB
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 10, 2022
स्कॉट बोलैंड का विकेट मेडन ओवर
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 497 रनों का विशाल लक्ष्य मिला. बल्लेबाजी के लिए आए क्रेग ब्रेथवेट की टीम ने पहले पांच ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन अगले ओवर में स्कॉट बोलैंड ने विंडीज के पूरे टॉप ऑर्डर को धराशाही कर दिया. पहली ही गेंद पर ब्रेथवेट विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए. इसके बाद शेमराह ब्रुक्स डिफेंस करने में सफल रहे लेकिन तीसरे गेंद पर बोलैंड ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जर्मेन ब्लैकवुड अगली दो गेंदें जैसे तैसे बल्ले से खेल पाने में सफल रहे लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर बोलैंड ने उन्हें स्पिल में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट करवाया.
.
Tags: Australia vs west indies
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!