नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण काफी समय खेल न होने के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए अब टीमें ज्यादा से ज्यादा सीरीज खेलने की कोशिश कर रही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी एक समय पर दो देश साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा करना है. इसीलिए बोर्ड ने दो अलग- अलग ऑस्ट्रेलियाई टीमों का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम चुनी गई है.
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव मैथ्यू वेड (matthew wade) के रूप में देखने को मिला. भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा रहे वेड को साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया गया है. हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया है. जबकि टी20 टीम से एलेक्स कैरी को बाहर कर दिया गया. उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया.
साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे मुख्य कोच लैंगर
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. टेस्ट टीम की कप्तानी टिम पेन को दी गई. वहीं 7 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. बात मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की करें तो वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ जाएंगे, जबकि बल्लेबाजी कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे.
बिग बैश लीग में 14 मैचों में 21 विकेट लेने वाले तनवरी संगा को ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में पहली बार मौका मिला. जबकि दो साल बाद जाय रिचर्ड्सन की टी20 टीम में वापसी हुई है. वहीं टेस्ट टीम में कैरी के अलावा सीन एबॉट, माइकल नेसर, मिचेल स्वेप्सन और मार्क स्टेक्टी को पहली बार चुना गया.
यह भी पढ़ें :
ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत से डरे इंग्लैंड के कोच, अपनी टीम को दी बड़ी सलाह
सीखो ऑस्ट्रेलिया सीखो, भारत से अब तुम सीखो!
टेस्ट टीम: टिम पेन, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मोइजेज हेनरिक्स, नाथन लायन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टेक्टी, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वार्नर
टी20 टीम: एरोन फिंच, मैथ्यू वेड, एस्टन एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, रिली मेरेडिथ, जोश फिलीपी, जाय रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, डैनियल सैम्स, तनवीर संगा, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एस्टन टर्नर, एंड्रयू टाय और एडम जम्पाundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia National Cricket Team, Cricket news, Matthew wade
FIRST PUBLISHED : January 27, 2021, 09:34 IST