ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बुधवार को इंग्लैंड (England) को 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-1 से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस जीत को लंबे समय तक याद रखेंगे. 73 रनों के स्कोर पर आधी टीम आउट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने हारी बाज़ी इंग्लैंड से जीत ली. इसके अलावा घरेलू मैदान पर लंबे समय से चले आ रहे इंग्लैंड के जीत पर भी उन्होंने ब्रेक लगा दिया. पिछले चार साल से इंग्लैंड की टीम घरेलू मैदान पर शेर थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 साल बाद इंग्लैंड के इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जून 2016 के बाद से इंग्लैंड की टीम घरेलू मैदान पर किसी भी बाइलेट्रल सीरीज़ में नहीं हारी थी.
इंग्लैंड के लिए जीत का सिलसिला जून 2016 में शुरू हुआ था. इस दौरान इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ जैसी हर बड़ी टीमों को हराया. यानी 4 साल के दौरान इंग्लैंड को कुल 9 वनडे सीरीज़ में जीत मिली. इतना ही नहीं इस दौरान इंग्लैंड को 54 में से 39 मैचों में जीत मिली थी. खास बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया ने ही इंग्लैंड को आखिरी बार साल 2015 में हराया था. इसके बाद से इंग्लैंड की टीम सीरीज़ दर सीरीज़ जीत का रिकॉर्ड बना रही थी.
मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों से जीत मिली थी. दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 24 रनों से बाजी मारी थी. लेकिन सिरीज़ के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से शानदार जीत मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज़ में ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 186 रन बनाए. आखिरी वनडे में उन्होंने धमाकेदार सेंचुरी लगाई. मैक्सवेल ने सिर्फ 90 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 7 छक्के लगाए. मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ और प्लेयर ऑफ द मैच दोनों खिताब दिए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 17, 2020, 08:02 IST