T20 World cup: भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान ने बड़ी बात कही है. (AP)
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई सालों में वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में एक दर्जन से ज्यादा मुकाबले हो चुके हैं. इसके बावजूद जब-जब यह दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो रोमांच कई गुना बढ़ जाता है और सबसे बड़ा मुकाबला यही बन जाता है. इस बार के टी20 विश्व कप में भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में कांटे की टक्कर हुई और टीम इंडिया आखिरी गेंद पर मैच जीती. इसमें विराट कोहली और हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा था. दोनों देशों के फैंस तो ठीक, दूसरे देशों के खिलाड़ियों को भी इस मुकाबले का इंतजार है. कम से कम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच की बात से तो ऐसा ही लगता है.
फिंच के लिए भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बने माहौल को महसूस करना खास है. उन्होंने कहा कि मैं उस दिन का इंतजार नहीं कर सकता, जब मैं संन्यास ले सकूं और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला स्टेडियम में बैठकर देख सकूं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने महिला पत्रकार मेलिंडा फारेल को उनके यू-ट्यूब चैनल के लिए दिए इंटरव्यू में कहा, ‘परिणाम चाहे जो भी हो… मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान का खेल अद्भुत था. मैं वास्तव में घर पर बैठा था. मैं मैच के बिल्ड-अप को देखकर घबरा गया था. क्योंकि मुझे पता है कि यह कितना बड़ा संघर्ष है और मैं उस दिन का इंतजार नहीं कर सकता जब मैं संन्यास ले सकूं और भारत-पाकिस्तान का मैच लाइव देख सकूं.’
T20 World cup: भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही या नहीं? भुवनेश्वर ने दिया जवाब
फिंच ने इस इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने के लिए विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यह क्या था…विराट कोहली का मास्टक्लास..3 ओवर बचे हों और कोहली अभी भी क्रीज पर हों..तो आप समझ सकते हैं कि वो विपक्षी टीम को अपनी मौजूदगी भर से कितना दवाब में ले आते हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना वाकई खास रहा.’
PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर की थी ‘चीटिंग’, फिर भी मिली शर्मनाक हार, सामने आया सबूत
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. खुद विराट ने भी इस पारी को अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी बताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaron Finch, India Vs Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Virat Kohli
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5
शादीशुदा जिंदगी में अपने पार्टनर से न रखें 5 उम्मीदें, रिश्ता रहेगा मजबूत, लाइफ खुलकर करेंगे एंजॉय
B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी की किस्मत