टिम पेन ने पिंक बॉल टेस्ट पर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, पत्रकारों के सामने मारा ताना
News18Hindi Updated: November 24, 2019, 7:15 PM IST

विराट कोहली और टिम पेन.
उम्मीद जताई जा रही है कि भारत (India) अगले साले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी डे नाइट टेस्ट (Day Night Test) खेल सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 24, 2019, 7:15 PM IST
नई दिल्ली: भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ कोलकाता टेस्ट (Kolkata Test) से पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में अपना खाता खोल लिया. बड़े देशों में केवल भारत ही ऐसा था जिसने पिंक बॉल टेस्ट खेलने में काफी वक्त लिया था. कोलकाता में शुरुआत के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि भारत अगले साले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी डे नाइट टेस्ट खेल सकता है. रविवार को ब्रिस्बेन में पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) से भी भारत के साथ पिंक बॉल को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर पेन ने ताना मारते हुए कहा कि देखना होगा कि क्या विराट कोहली इसकी परमिशन देते हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने एडिलेड में दोनों देशों के बीच पिंक बॉल टेस्ट की उम्मीद जताई थी. उन्होंने इस बारे में सौरव गांगुली से भी सोशल मीडिया पर पूछा था. बता दें कि भारत के पिछले दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल की मांग की थी जिसे ठुकरा दिया गया था.
'कोहली को मूड ठीक रहा तो पिंक बॉल टेस्ट का पूछेंगे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिम पेन से पूछा गया कि क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के अगली सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में हो सकता है. इस बारे में पेन ने कहा, 'निश्चित रूप से कोशिश करेंगे. हमें इसमें कोहली से बात करनी होगी. मुझे उम्मीद है कि हमें उससे जवाब मिल जाएगा. यहां (ब्रिस्बेन) पर हम अगली गर्मियों की शुरुआत करना चाहेंगे और पिछली बार को छोड़कर हम यहीं खेलते आ रहे हैं. तो जैसा कि मैंने कहा हम विराट से बात करेंगे. हमें विराट से पूछना होगा. देखना होगा कि क्या हम यहां पर उससे खेलने की अनुमति ले पाएंगे और अगर उसका मूड ठीक रहा तो हो सकता है वह पिंक बॉल टेस्ट खेलने की भी बात करेंगे.'
ब्रिस्बेन में चलता है ऑस्ट्रेलिया का सिक्का
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान की पिच ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी पसंद आती है. इस पिच पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलता है तो उनके पक्ष में जाता है. तेज गेंदबाजों की गेंद काफी तेजी से निकलती है तो स्पिनर्स को यहां ज्यादा बाउंस मिलता है. ऐसे हालातों के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों मेहमान टीमों की तुलना में ज्यादा तैयार होते हैं. 1931 के बाद से इस मैदान पर कंगारू टीम 62 में से केवल 8 टेस्ट यहां पर हारी है.
पेन ने बताया, 'हमें यहां खेलना पसंद है. लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां अच्छी बॉलिंग और बैटिंग की है. हम किसी भी टीम के खिलाफ यहीं से खेलना शुरू करना चाहते हैं. हम यहां जीतते हैं क्योंकि हम विपक्षी टीम को पूरी तरह पछाड़ देते हैं. हमें यहां खेलने में मजा आता है.'
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पाकिस्तान को इसी मैदान पर 4 दिन के अंदर पारी से शिकस्त दी. दोनों के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा जिससे उसे पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट खेलने हैं.
शिवम दुबे ने लगाई छक्कों की झड़ी, बेहाल हुए धोनी की टीम के गेंदबाज
संजय मांजरेकर विवादों में, कमेंट्री बॉक्स में हर्षा भोगले से की बदतमीजी
'कोहली को मूड ठीक रहा तो पिंक बॉल टेस्ट का पूछेंगे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिम पेन से पूछा गया कि क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के अगली सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में हो सकता है. इस बारे में पेन ने कहा, 'निश्चित रूप से कोशिश करेंगे. हमें इसमें कोहली से बात करनी होगी. मुझे उम्मीद है कि हमें उससे जवाब मिल जाएगा. यहां (ब्रिस्बेन) पर हम अगली गर्मियों की शुरुआत करना चाहेंगे और पिछली बार को छोड़कर हम यहीं खेलते आ रहे हैं. तो जैसा कि मैंने कहा हम विराट से बात करेंगे. हमें विराट से पूछना होगा. देखना होगा कि क्या हम यहां पर उससे खेलने की अनुमति ले पाएंगे और अगर उसका मूड ठीक रहा तो हो सकता है वह पिंक बॉल टेस्ट खेलने की भी बात करेंगे.'

टिम पेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियन टीम को भारत ने पिछले दौरे पर हराया था.
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान की पिच ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी पसंद आती है. इस पिच पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलता है तो उनके पक्ष में जाता है. तेज गेंदबाजों की गेंद काफी तेजी से निकलती है तो स्पिनर्स को यहां ज्यादा बाउंस मिलता है. ऐसे हालातों के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों मेहमान टीमों की तुलना में ज्यादा तैयार होते हैं. 1931 के बाद से इस मैदान पर कंगारू टीम 62 में से केवल 8 टेस्ट यहां पर हारी है.
Loading...Tim Paine gives Virat Kohli a little clip in the post-game presser 🍿
The Aussie captain is keen to play against India in Brisbane next summer! pic.twitter.com/NCmGqua67s
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 24, 2019
पेन ने बताया, 'हमें यहां खेलना पसंद है. लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां अच्छी बॉलिंग और बैटिंग की है. हम किसी भी टीम के खिलाफ यहीं से खेलना शुरू करना चाहते हैं. हम यहां जीतते हैं क्योंकि हम विपक्षी टीम को पूरी तरह पछाड़ देते हैं. हमें यहां खेलने में मजा आता है.'
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पाकिस्तान को इसी मैदान पर 4 दिन के अंदर पारी से शिकस्त दी. दोनों के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा जिससे उसे पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट खेलने हैं.
शिवम दुबे ने लगाई छक्कों की झड़ी, बेहाल हुए धोनी की टीम के गेंदबाज
संजय मांजरेकर विवादों में, कमेंट्री बॉक्स में हर्षा भोगले से की बदतमीजी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 24, 2019, 7:08 PM IST
Loading...