का मेजबान होगा. महिला और पुरुष दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी. इसमें 23 मैच खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा.
इसके बाद पुरुष टी20 वर्ल्ड कप जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी उसमें 45 मैच खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा.
आईसीसी ने शुक्रवार को घोषित किया था कि आईसीसी वर्ल्ड टी20 अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाएगा. इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड कप का स्टेटस देने से इसका महत्व बढ़ेगा. यह पहला मौका है जब महिला और पुरुष दोनों टी20 ग्लोबल टूर्नामेंट एक ही देश में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया में 8 शहरों और 13 वेन्यू में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो बार आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन किया है. साल 1992 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया में 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 25, 2018, 21:00 IST