होम /न्यूज /खेल /

AUS vs BAN, T20 World Cup Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, सिर्फ 38 गेंदों में जीता मुकाबला

AUS vs BAN, T20 World Cup Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, सिर्फ 38 गेंदों में जीता मुकाबला

Australia vs Bangladesh Live Score, T20 World Cup 2021 Latest Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 34वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 73 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच की तूफानी पारी की बदौलत इस लक्ष्य को सिर्फ 6.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

  • News18Hindi
  • | November 04, 2021, 17:53 IST
    LAST UPDATED A YEAR AGO
    17:47 (IST)
    AUS vs BAN, T20 World Cup Live Score: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 34वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 73 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच की तूफानी पारी की बदौलत इस लक्ष्य को सिर्फ 6.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ओर से लेग स्पिनर एडम जंपा ने 19 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

    17:36 (IST)
    AUS vs BAN, T20 World Cup Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका एरॉन फिंच के रूप में लगा है. फिंच 20 गेंद में 40 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए.

    17:07 (IST)
    AUS vs BAN, T20 World Cup Live Score: ऑस्ट्रेलिया की ओर डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर तस्कीन अहमद डाल रहे हैं.

    16:50 (IST)
    AUS vs BAN, T20 World Cup Live Score: बांग्लादेश की टीम सिर्फ 73 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेग स्पिनर एडम जंपा ने 19 रन देकर पांच विकेट लिए. मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए जबकि ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट मिला.

    16:39 (IST)
    AUS vs BAN, T20 World Cup Live Score: बांग्लादेश को 8वां झटका मिचेल स्टार्क ने दिया. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान महमूदुल्लाह 16 रन बनाकर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे.

    दुबई. Australia vs Bangladesh Live Score, T20 World Cup 2021 Latest Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 34वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 73 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच की तूफानी पारी की बदौलत इस लक्ष्य को सिर्फ 6.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ओर से लेग स्पिनर एडम जंपा ने 19 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया को पूरे 2 अंक मिले और टीम अब तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस ग्रुप-1 में दक्षिण अफ्रीका के भी 4 मैचों से 6 अंक हैं लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट उससे बेहतर हो गया है. इंग्लैंड 4 मैचों से 8 अंकों के साथ टॉप पर है.

    74 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान आरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए और डेविड वॉर्नर (18) के साथ 58 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. फिंच ने 20 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. वॉर्नर ने 14 गेंद पर 3 चौके लगाए. मिशेल मार्श (16*) ने तस्कीन अहमद की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा. बांग्लादेश के तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिया.

    इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उसका कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का डटकर सामना नहीं कर पाया. उसकी टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद केवल 15 ओवर में आउट हो गई. जम्पा ने 4 ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिए. उनके अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (21 रन देकर 2) और जोश हेजलवुड (8 रन देकर 2) ने मिलकर चार विकेट झटके जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बल्लेबाज को पैवेलियन भेजा.

    ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, मिचेल मार्श, पैट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेजलवुड.

    बांग्लादेश की प्लेइंग 11: लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्या सरकार, महमूदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, महेदी हसन.

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में Australia vs Bangladesh के बीच मैच किस समय शुरू होंगे?
    टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया बनाम बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा.

    टी20 वर्ल्‍ड कप में Australia vs Bangladesh के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
    टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया बनाम बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में Australia vs Bangladesh के बीच मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
    टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया बनाम बांग्‍लादेश के बीच मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में Australia vs Bangladesh के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
    टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया बनाम बांग्‍लादेश के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/t20-world-cup/ को फॉलो कर सकते हैं.