होम /न्यूज /खेल /

AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates, Day 2: इंग्‍लैंड ने स्‍टंप तक बिना नुकसान के बनाए 13 रन

AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates, Day 2: इंग्‍लैंड ने स्‍टंप तक बिना नुकसान के बनाए 13 रन

Australia vs England 4th Test at Sydney Live Cricket Score and Updates, Day 2:ऑस्‍ट्रेलिया ने 416/8 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की. उस्‍मान ख्‍वाजा ने शानदार शतक और स्‍टीव स्मिथ ने अर्धशतक जड़ा. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए.

  • News18Hindi
  • | January 06, 2022, 13:07 IST
    LAST UPDATED A YEAR AGO

    हाइलाइट्स

    13:09 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:दूसरे दिन का खेल हो चुका है और इंग्‍लैंड ने स्‍टंप तक बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. जैक क्राउली और हसीब हमीद 2-2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 

    12:54 (IST)

    हसीब हमीद और जैक क्राउली ने इंग्लिश पारी का आगाज कर दिया है. AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:हसीब हमीद और जैक क्राउली ने इंग्लिश पारी का आगाज कर दिया है. हमीद ने पारी की दूसरी गेंद पर इंग्‍लैंड का खाता खोला 

    12:36 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:ब्रॉड की गेंद पर लायन ने छक्‍का जड़ा  और इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने 416/8 रन पर पहली पारी घोषित कर दी है

    12:31 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:132वें ओवर में ब्रॉड की 5वीं गेंद पर ख्‍वाजा बोल्‍ड हो गए. ख्‍वाजा ने 137 रन की बेहतरीन पारी खेली. ब्रॉड की गेंद पर ख्‍वाजा के बल्‍ले का अंदरुनी किनारा लगा. 

    10:56 (IST)

    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:पैट कमिंस ब्रॉड का शिकार हुए और इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया को 331 रन पर 7वां झटका लगा. दूसरे छोर पर ख्‍वाजा टिके हुए हैं 

    10:22 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:टी ब्रेक हो चुका है और ऑस्‍ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं. उस्‍मान ख्‍वाजा ने दूसरे सीजन में शतक जड़ने के साथ ही पारी को भी संभाला. 

    10:15 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:लीच की गेंद पर ख्‍वाजा ने 3 रन जोड़े और इसी के साथ उन्‍होंने शतक भी पूरा कर लिया है. ख्‍वाजा की शानदार पारी. 

    10:07 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:रूट की गेंद पर ख्‍वाजा ने सिंगल लिया और इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया के 300 रन भी पूरे हो गए हैं. ख्‍वाजा शतक के काफी करीब पहुंच गए हैं 

    9:45 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:103वें ओवर में रूट की तीसरी गेंद पर एलेक्‍स कैरी मिड ऑन पर बेयरस्‍टो को कैच थमा बैठे. कैरी 13 रन ही बना पाए. ऑस्‍ट्रेलिया को 289 रन पर छठा झटका लगा. 

    8:53 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:92वें ओवर में स्‍टुअर्ट ब्रॉड की दूसरी गेंद पर ख्‍वाजा ने चौका जड़ा और इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया 250 रन के पार पहुंच गया है. ख्‍वाजा का साथ एलेक्‍स कैरी दे रहे हैं 

    8:30 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:ब्रॉड ने तीसरे स्लिप पर ग्रीन को क्राउली के हाथों कैच आउट करवाकर ऑस्‍ट्रेलिया को 242 रन पर 5वां झटका दे दिया. ग्रीन महज 5 रन ही बना सके. इससे पहले उस्‍मान ख्‍वाजा ने ब्रॉड की गेंद पर 2 रन जोड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया था. 

    8:13 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:स्‍टीव स्मिथ ने 84वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका लगाया, मगर इसके अगली गेंद पर वो आउट हो गए. ब्रॉड ने स्मिथ को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवा दिया. स्मिथ ने 67 रन की पारी खेली. 

    7:57 (IST)

    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. स्मिथ के बाद ख्‍वाजा भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं 

    7:23 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:लंच हो गया है और ऑस्‍ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. स्मिथ 51 और ख्‍वाजा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ ने 77.4 ओवर में अर्धशतक पूरा किया 

    7:01 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:उस्‍मान ख्‍वाजा और स्‍टीव स्मिथ के बीच अच्‍छी साझेदारी हो गई है और दोनों ने मिलकर ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को 200 रन के पार पहुंचा दिया है

    6:27 (IST)

    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:चौथे एशेज टेस्‍ट में बारिश विलेन बन रही है. दूसरे दिन के पहले सीजन भी बारिश बाधा बन रही है. बारिश के रुकने के बाद एक बार फिर पहले सीजन का खेल शुरू हो चुका है और ख्‍वाजा और स्मिथ की जोड़ी बड़ी साझेदारी करने की कोशिश कर रही है 

    6:00 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:बारिश के कारण पहले सीजन में फिर से मुकाबले को रोकना पड़ा 

    5:35 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:बारिश रुक गई है और खेल शुरू हो चुका है. 

    5:31 (IST)
    AUS vs ENG 4th Test Live Score Updates:दूसरे दिन पहले सेशन में बारिश बाधा बनी और दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रोकना पड़ा

    Australia vs England 4th Test at Sydney Live Cricket Score and Updates: उस्‍मान ख्‍वाजा के शानदार शतक और स्‍टीव स्मिथ के अर्धशतक की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्‍ट के दूसरे दिन 416/8 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. हसीब हमीद और जैक क्राउली 2-2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. हालांकि पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी बारिश ने बाधा डाली. दूसरे दिन के पहले सीजन में बारिश के कारण कई बार खेल को रोकना पड़ा था.

    ऑस्‍ट्रेलिया ने 126 रन पर 3 विकेट से आगे खेलते हुए दूसरे दिन का आगाज किया. ख्‍वाजा ने 4 और स्मिथ ने 6 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई और दोनों ने एक अच्‍छी साझेदारी करके ऑस्‍ट्रेलिया को बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया. स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने 101 रन पर 5 विकेट लिए. ख्‍वाजा ने 260 गेंदों पर 137 रन बनाए, जिसमें उन्‍होंने 13 चौके लगाए. वहीं स्मिथ ने 141 गेंदों में 67 रन बनाए. इन दोनों के अलावा मार्कस हैरिस ने सबसे ज्‍यादा 38 रन बनाए.

    कहां होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?

    ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा एशेज टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होगा.

    कब शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा एशेज टेस्ट मैच?

    ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट 5 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 05:00 बजे शुरू होगा.

    आप भारत में टीवी पर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा एशेज टेस्ट मैच कहां देख सकते हैं?

    ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.

    आप भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के चौथे एशेज टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां कर सकते हैं?

    ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड भारत में सोनी लिव पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं

    ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

    इंग्लैंड प्लेइंग XI: हसीब हमीद, जैक क्राउले, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.