तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 258/7 विकेट पर
जॉनी बेयरस्टो ने कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.
मार्क वुड 39 रन पर आउट हुए, इंग्लैंड को 7वां झटका
बिना खाता खोले पवेलियन लौटे बटलर, इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका
बेन स्टोक्स 66 रन पर आउट हुए, इंग्लैंड को 5वां झटका
टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर बनाए 135 रन, बेयरस्टो और स्टोक्स ने संभाली पारी
बेन स्टोक्स ने जड़ा अर्धशतक, बेयरस्टो के साथ मिलकर संभाली पारी
इंग्लैंड 100 रन के पार, स्टोक्स और बेयरस्टो का संघर्ष जारी
Australia vs England 4th Test at Sydney Live Cricket Score and Updates: जॉनी बेयरस्टो की शानदार शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड (Australia vs England) ने चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं. बेयरस्टो 103 रन पर और जैक लीच 4 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. शुरुआती 2 दिन की तरह तीसरा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा. इंग्लैंड की टीम को 13 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाने का इंतजार करना पड़ा. तीसरे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ और जब शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कोहराम मचा दिया. एक के बाद एक विकेट गिरते गए.
ऐसे में लंच ब्रेक से पहले बेयरस्टो क्रीज पर आए, उस समय तक इंग्लैंड ने 36 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने मिलकर पारी को 164 रन तक पहुंचाया. स्टोक्स 66 रन पर आउट हुए. स्टोक्स के जाने के बाद मार्क वुड ने बेयरस्टो का थोड़ा साथ दिया, मगर वुड भी 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वुड के रूप में इंग्लैंड को 7वां झटका लगा था. इंग्लैंड की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 158 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 416 रन बनाकर अपनी पारी का ऐलान किया था. बेयरस्टो इंग्लैंड को संभालने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.
कहां होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा एशेज टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होगा.
कब शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा एशेज टेस्ट मैच?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट 5 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 05:00 बजे शुरू होगा.
आप भारत में टीवी पर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा एशेज टेस्ट मैच कहां देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
आप भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के चौथे एशेज टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां कर सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड भारत में सोनी लिव पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
इंग्लैंड प्लेइंग XI: हसीब हमीद, जैक क्राउले, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.