्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की लगातार चौथी हार को टाल दिया
जैक लीच आउट हो गए हैं. स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के हाथों उन्हें कैच आउट करवा दिया.
ऑस्ट्रेलिया जीत से 2 विकेट दूर
मार्क वुड आउट हुए, इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा
जोस बटलर का विकेट गिरा, इंग्लैंड का स्कोर 218/6
बेन स्टोक्स का विकेट गिरा, इंग्लैंड को 5वां झटका
बेन स्टोक्स ने पैट कमिंस की गेंद पर चौका जड़कर इस सीरीज का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया.
टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर बनाए 174 रन, बेन स्टोक्स की हार टालने की कोशिश
59वें ओवर की पहली गेंद पर बोलैंड ने जो रूट को आउट करके इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया.
Australia vs England 4th Test at Sydney Live Cricket Score and Updates: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच सिडनी में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने आखिरी विकेट के रूप में अपना विकेट बचाए रखा और टीम की हार को टाल दिया. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने दोनों पारियों में कमाल की बल्लेबाजी की जिससे इंग्लैंड की टीम सिडनी में इज्जत बचाने में सफल रही.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 388 रन का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड को जीत के लिए 5वें दिन 358 रनों की जरूरत थी लेकिन टीम 9 विकेट के नुकसान पर 270 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउले ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की सीरीज (Ashes Series) में 3-0 से आगे है.
कहां होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा एशेज टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होगा.
कब शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा एशेज टेस्ट मैच?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट 5 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 05:00 बजे शुरू होगा.
आप भारत में टीवी पर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा एशेज टेस्ट मैच कहां देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
आप भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के चौथे एशेज टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां कर सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड भारत में सोनी लिव पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
इंग्लैंड प्लेइंग XI: हसीब हमीद, जैक क्राउले, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.