डेविड वॉर्नर अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं (PIC: AP)
नई दिल्ली. डेविड वॉर्नर के लिए 26 दिसंबर 2022 का दिन बेहद खास था. वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहा है. इस मैच से पहले वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. बावजूद इसके जब वह मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो दर्शकों ने उनके 100वें टेस्ट मैच को खास बनाने के लिए तालियों से उनका स्वागत किया. हालांकि, 27 दिसंबर को दोहरा शतक जड़कतर वॉर्नर ने अपने इस टेस्ट मैच को बेहद खास बना लिया है.
मेजबान ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स ने डेविड वॉर्नर के क्रिकेटिंग करियर के आंकड़ों को दिखाया. इसमें दिखाया गया कि 340 मैचों के करियर में वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने-कितने मैच खेल और कितने रन बनाए. यह बताने के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल के नंबर दिखाए गए. इसमें दिखाया गया वॉर्नर ने टेस्ट में 7922, वनडे में 6007 और टी20 में 2894 रन बनाए हैं. हालांकि, उन्हें रन के रूप में दिखाने के बजाय ग्राफिक ने उन्हें विकेट के रूप में प्रदर्शित किया.
VIDEO: डेविड वॉर्नर के शतक पर छलके पत्नी के आंसू, बल्लेबाज ने लुटाया प्यार
फैन्स ने ब्रॉडकास्टर की इस बड़ी गलती को फौरन पकड़ लिया, क्योंकि 16823 विकेटों का कुल योग असंभव है. इसके बाद फैन्स ने इस ग्राफिक के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा कि 100 विकेट हॉल के बहुत बड़ी उपलब्धि है. वह शायद सबसे अच्छे जीवित क्रिकेटर हैं, जबकि दूसरे ने पूछा ‘क्या रजनीकांत ऐसा कर सकते हैं?’
डेविड वॉर्नर भले ही पिछले कुछ टेस्ट मैचों में संघर्ष कर रहे हों, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वह दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेंगे. और उन्होंने ऐसा किया भी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वॉर्नर ने नाबाद 32 बनाए. मैच के दूसरे दिन वॉर्नर ने पहले शतक जड़ा और इसके बाद दोहरा शतक.
IPL 2023 नीलामी में 17.5 करोड़ रुपये में बिका, गर्लफ्रेंड को है सीलिएक रोग
डेविड वॉर्नर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन 254 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों के साथ 200 रनों की पारी खेली. वह इसके बाद भी आउट नहीं हुए, लेकिन रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. अपनी इस पारी के दौरान वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 78.74 था.
.
Tags: Australia Cricket Team, Boxing Day Test, David warner, South Africa Cricket