माइकल स्लेटर ने रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री भी की. (AP)
नई दिल्ली. बात हो रही है माइकल स्लेटर (Michael Slater) की, जिन्होंने मार्क टेलर के साथ जोड़ी बनाकर टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को जोरदार शुरुआत देने का काम किया. टेलर और स्लेटर की जोड़ी ने टेस्ट की 78 इनिंग में 51.14 की औसत से पहले विकेट के लिए 3887 रन जोड़े. माइकल स्लेटर को फियरलेस ओपनर माना जाता था. मुश्किल हालात में विकेट पर डटे रहना और टीम को रन बनाकर देना इस बैटर की खूबी थी. हालांकि, माइकल स्लेटर इन दिनों जेल में हैं.
माइकल स्लेटर की जिंदगी में मुसीबतों ने शुरुआत से ही जगह बना ली थी. दाएं हाथ का बैटर जब 9 साल का था तभी डिप्रेशन में चला गया. दरअसल, स्कूल में बच्चे स्लेटर की जमकर पिटाई करते थे, जिसका असर उनके दिमाग पर पड़ा. बीमारी से जूझ रहे स्लेटर जब 12 साल के हुए तो उनकी मां उन्हें और परिवार को छोड़कर चली गईं. इस घटना का माइकल स्लेटर पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि वह पढ़ाई-लिखाई में बेहद कमजोर हो गए. बावजूद इसके स्लेटर ने खुद को संभाला और ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह भी बनाई.
इंग्लैंड के खिलाफ किया डेब्यू
माइकल स्लेटर ने 3 जून, 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने 74 टेस्ट में 14 शतक ठोक 5312 बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्लेटर के नाम 14912 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक निकले. ओपनर बैटर ने करियर में कुल 38 शतक लगाए. माइकल स्लेटर ने 2 शतक लिस्ट ए क्रिकेट में लगाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 वनडे मैच भी खेले.
टीम से ड्रॉप होने वाले थे वीरू, फिर किया ऐसा काम, पाकिस्तान के पेसर भी लगने लगे स्पिनर
शादी में जाते वक्त पड़ी थी कोच की नजर, कम उम्र में डेब्यू; जेल गया…लौटने पर लगाई विकेटों की हैट्रिक
वाइफ को पीटा, मानसिक हालत को बताया वजह
माइकल स्लेटर अपनी वाइफ से मारपीट के दोषी पाए गए थे. 2021 में वह पहली बार घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार हुए. अप्रैल 2022 को एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया. बीते साल मई में माइकल स्लेटर को गिरफ्तार किया गया और वह 2 साल की सजा काट रहे हैं. हालांकि, स्लेटर ने इस व्यवहार के पीछे की वजह अपनी मानसिक हालत को बताया था. उन्हें जेल से कई बार अस्पताल भी भेजा जा चुका है.
.
Tags: Cricket australia, India vs Australia, Michael Slater