नई दिल्ली. आईपीएल 2021 से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को बड़ा झटका लगा है. बिग बैश लीग में बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड जीतने वाले जोश फिलीपी (Josh Philippe) ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने टूर्नामेंट से क्यों हटने का फैसला किया इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है.(फोटो-जोश फिलीपी इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली. किसी भी क्रिकेटर के लिए इंटरनेशनल टीम में जगह बनाना आसान नहीं होता. हर खिलाड़ी को इसके लिए जीवन में संघर्ष करना होता है. कुछ ऐसी ही मुश्किलों का सामना ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जोश फिलीपी को भी करना पड़ा. जोश फिलीपी (Josh Philippe) का सेलेक्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ है. फिलीपी को बिग बैश लीग 2020-2021 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है.
जोश फिलीपी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से खास बातचीत में अपने संघर्ष का खुलासा किया. फिलीपी ने बताया कि कभी उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे. उनके पास इतना पैसा नहीं होता था कि वो तीनों समय का खाना खा सकें. फिलीपी ने बताया, ‘मैं उस वक्त वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का सदस्य नहीं था, मुझे लगा कि मेरा क्रिकेट के बड़े स्तर पर खेलने का सपना टूट जाएगा. ये सोचकर मुझे अचंभा होता है कि उस वक्त मेरी जेब में महज 20 पाउंड होते थे जिससे मुझे खाना खाने के बारे में भी दो बार सोचना पड़ता था. आज मैं उन्हीं संघर्षों के दम पर यहां पहुंचा हूं.’
ब्रिटेन जाकर खेला क्रिकेट
बता दें जोश फिलीपी साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया छोड़कर ब्रिटेन गए थे, जहां वो न्यूकासल क्रिकेट क्लब के लिए खेले. फिलीपी ने 60 से ज्यादा की औसत से 13 हजार रन बनाए. वहीं से फिलीपी ने अपना नाम बनाया. जोश फिलीपी ने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 5 मैच भी खेले लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. फिलीप ने महज 19.5 की औसत से 78 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 101.3 रहा.
T10 League: एविन लुईस ने एक ओवर में लगाए 5 छक्के, सिर्फ 9 गेंदों में बना डाले 50 रन!
View this post on Instagram
बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया
जोश फिलीपी ने मौजूदा बिग बैश सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए 14 मैचों में 32.42 की औसत से 454 रन बनाए हैं. फिलीपी के बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 रहा. फिलीपी ने कहा कि अगर उन्हें न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में मौका मिला तो अपने ही अंदाज में क्रिकेट खेलते दिखेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia National Cricket Team, Big bash league, Cricket news