शेफाली अंडर-19 के बाद महिला टी20 वर्ल्ड कप भी जीतना चाहती हैं. (AFP)
नई दिल्ली. आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड जीतने के बाद शेफाली वर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी नजर एक और वर्ल्ड कप पर है. दरअसल, 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हो रही है. शेफाली इसी की बात कर रही हैं. उनका मानना है कि भारतीय टीम यह वर्ल्ड कप भी जीतेगी. टूर्नामेंट में टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी. शेफाली और पूरी टीम को इस खिताब को जीतने के लिए पूरा जोर लगाना होगा क्योंकि, उनके सामने एक ऐसी टीम होगी जिसे वर्ल्ड कप विनिंग मशीन कहा जाता है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें शामिल होंगी और इसका फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा. 2009 से लेकर अब तक 7 बार महिला टी20 वर्ल्ड कप हुआ है. इनमें से 5 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताब अपने नाम किया है. टूर्नामेंट के एक संस्करण को छोड़ बाकी सबके फाइनल में इस टीम ने जगह बनाई है. 2009 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जगह नहीं बना पाई थी. तब खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.
वर्ल्ड कप जीतने की लगाई हैट्रिक
2010 में वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. 2012 में हुए तीसरे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी. 2014 में एक बार फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में इन्हीं दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. कंगारू टीम इस बार भी अंग्रेजों पर भारी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक लगाई.
Women’s Under-19 T20 World Cup: कहानीं 5 बेटियों की जो कांटों पर चलकर देश के लिए जीत लाईं वर्ल्ड कप
टीम इंडिया को फाइनल में मिली थी हार
2016 का वर्ल्ड कप भारत में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने सबको चौंका दिया. विंडीज टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी. हालांकि, 2 साल बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने फिर से अपना रुतबा हासिल कर लिया. फाइनल में उसने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया. 2020 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ. मेजबान टीम ने अपनी हनक को कायम रखते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना टीम इंडिया से था. पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में बेरंग नजर आई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर 5वीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket australia, Harmanpreet kaur, Indian Womens Cricket, Shefali Verma
भारत का सबसे रोमांचक रेलवे सफर, समंदर के बीच से निकलती है ट्रेन, 147 पिलर पर टिका 2.2 किमी. लंबा पुल
पति की मौत को नहीं हुआ एक साल, धनुष से दूसरी शादी करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक