होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: रवींद्र जडेजा की कमी हो गई पूरी! टी20 वर्ल्ड कप में ‘बापू’ कमाल करने को तैयार

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा की कमी हो गई पूरी! टी20 वर्ल्ड कप में ‘बापू’ कमाल करने को तैयार

India vs Australia T20I Series: टी20 सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. (Indian cricket Team Instagram)

India vs Australia T20I Series: टी20 सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. (Indian cricket Team Instagram)

India vs Australia T20I Series: टीम इंडिया (Team India) अभी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलि ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरू होने में अधिक दिन नहीं बचे हैं. 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका मिला है. अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. 3 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. अंतिम मैच आज होना है. अक्षर ने इस दौरान कमाल की गेंदबाजी की है. ऐसे में माना जा रहा है कि वे अपने इस प्रदर्शन वर्ल्ड कप में भी दोहराएंगे. टीम को 15 साल से खिताब का इंतजार है.

अक्षर पटेल को बापू नाम से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में दोनों ही टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए थे. लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर बेहद किफायती रहे थे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए थे और 3 विकेट झटका था. दूसरे मैच की बात करें, तो बारिश के कारण इसे 8-8 ओवरों का कर दिया गया था. अक्षर ने इसमें 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए थे. अन्य सभी भारतीय गेंदबाजों की इकोनॉमी 10 से ऊपर की रही थी. इससे समझा जा सकता है कि वे अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं.
" isDesktop="true" id="4645801" >

बल्ले से कमाल करना बाकी
28 साल के अक्षर पटेल आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उन्हें खुद को साबित करना बाकी है. पहले टी20 में उन्होंने 6 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. उनके टी20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 28 मैच में 26 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी 7.11 की है, जो बेहतरीन है. वहीं 17 की औसत से 153 रन भी बनाए हैं. नाबाद 20 रन की बेस्ट पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 137 का है.

मांकडिंग करने वाला पहला खिलाड़ी कौन था? उनके नाम को इसके जरिए मिली खास पहचान

ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो अक्षर पटेल ने 194 मैच में 28 की औसत से 166 विकेट लिए हैं. 21 रन देकर 4 विकेट बेस्ट है. इकोनॉमी 7 से कम की है. इसके अलावा उन्होंने 22 की औसत से 2002 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 132 का है.

Tags: Australia, Axar patel, India vs Australia, Ravindra jadeja, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें