गुजरात टाइटंस के लिए पिछले साल आईपीएल डेब्यू करने वाले बैटर ने अपने दूसरे फर्स्ट क्लास मैच में शतक ठोक दिया है. (Sai Sudarshan Instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. नीलामी से पहले, सभी 10 फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों पर भरोसा जताकर उन्हें रिटेन किया तो कुछ को उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के कारण रिलीज कर दिया गया. ऐसे ही एक युवा बैटर को हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने नीलामी से पहले रिटेन किया था और टीम ने जो भरोसा 21 साल के बैटर पर दिखाया था, वो उसपर खरा उतरता दिख रहा है. बी साईं सुदर्शन ने 13 दिसंबर को ही तमिलनाडु के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और अपनी पहली ही पारी में हैदराबाद के खिलाफ 179 रन ठोक डाले थे.
यह तो बस ट्रेलर था. साईं सुदर्शन ने इस मैच की दूसरी पारी में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी की थी और महज 20 गेंद में 42 रन ठोक डाले थे. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत तमिलनाडु की टीम 11 ओवर में जीत के लिए मिले 144 रन के लक्ष्य को हासिल करने के करीब पहुंच गई थी. लेकिन, खराब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ गया था. जब मैच रोका गया था, तब तमिलनाडु ने 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए थे. तमिलनाडु का रनरेट 15 रन प्रति ओवर था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साईं सुदर्शन एक बैटर के तौर पर कितने काबिल हैं. सुदर्शन ने पिछले 10 मैच में पांच शतक ठोक दिए हैं. इसमें फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट के मैच शामिल हैं.
साईं सुदर्शन जूनियर सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे
साईं सुदर्शन ने अपने इस फॉर्म को आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में भी बरकरार रखा और उन्होंने शतक ठोक डाला. यह उनका दूसरा फर्स्ट क्लास शतक है. बी साईं सुदर्शन का महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से गहरा नाता है. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू से पहले सुदर्शन सीएसके की युवा टीम जूनियर सुपर किंग्स का हिस्सा थे, जो इस फ्रेंचाइजी के ग्रास रूट प्रोगाम का हिस्सा थी.
सीएसके से खेलने का मौका नहीं मिला
साईं सुदर्शन इस युवा टीम का हिस्सा थे और इसके जरिए तमिलनाडु टीम में अपने सीनियर वॉशिंगटन सुंदर और एम शाहरुख खान के नक्शेकदम पर चले. हालांकि, उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन, तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने सभी को काफी प्रभावित किया था. यही वजह थी कि उन्हें 6 आईपीएल फ्रेंचाइजी ने सेलेक्शन ट्रायल के लिए बुलाया था. हालांकि, पिछले ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने इस बैटर को 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा.
पिछले 10 मैच में 5 शतक ठोक चुके
साईं सुदर्शन ने अपने पहले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 5 मैच में 145 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने तमिलनाडे के इस बैटर को रिटेन किया और आईपीएल ऑक्शन से पहले यह बैटर बल्ले से धमाल मचा रहा है.
.
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2023, Ms dhoni
बड़े स्टार्स की 5 सुपरफ्लॉप फिल्में, बजट तक निकाल पाने में हुई फेल, मेकर्स का निकल गया दिवालिया
प्राइवेसी पसंद है तो अपने स्मार्टफोन में तुरंत बदल लें ये 5 सेटिंग्स, कोई नहीं कर पाएगा आपकी एक्टिविटी को ट्रैक
Rivaba Jadeja: B.tech पास हैं रिवाबा, बनीं BJP से विधायक, अब IPL से मिला 'संस्कारी बहू' का टैग