होम /न्यूज /खेल /पूर्व क्रिकेटर ने कहा- 'Babar Azam और Shaheen Afridi IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे'

पूर्व क्रिकेटर ने कहा- 'Babar Azam और Shaheen Afridi IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे'

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं. (AFP)

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं. (AFP)

आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत नहीं है. पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया है कि अगर पाकिस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पूर्व क्रिकेटर ने कहा- बाबर और शाहीन आईपीएल में सबसे महंगे बिकेंगे.
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत नहीं.

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर के सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीगों में से एक है. दुनिया भर के हर क्रिकेटर इस लीग में खेलने की उम्मीद जरूर करता है. पिछले 15 सालों में इस लीग ने कई क्रिकेटर का सपना पूरा किया है और उन्हें घरेलू क्रिकेट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जगह दी. हालांकि, एक देश ऐसा है जिसके खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं है. वह कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान है. पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते है. पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने यह दावा किया है कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा तो बाबर आजम और शाहीन अफरीदी सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक होंगे.

तनवीर अहमद ने नादिर अली के साथ एक पॉडकास्ट में कहा,” अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में चले जाते हैं तो पूरे इंडिया की नजर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर होगी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे क्रिकेटर को कितना पसंद करते हैं. लेकिन बस राजनीति के कारण हमारे खिलाड़ी वहां नहीं जा पा रहे.”

Ranji Trophy: रवींद्र जडेजा के साथी ने मचाया कोहराम, 9वें नंबर पर बैटिंग कर जड़ा शानदार शतक!

वनडे में दोहरा शतक जड़ हलचल मचाने वाले युवा किशन की कमजोरी हुई उजागर, इन गेंदबाजों के सामने सिट्टी-पिट्टी हो जाती है गुम

जब इंटरव्यूअर ने तनवीर से पूछा कि अगर पैसों की बात करें तो क्या बाबर आजम सबसे महंगा बिकेगा? तनवीर ने जवाब देते हुए कहा, ” बिल्कुल बाबर हो गया, शाहीन और मोहम्मद रिजवान भी. ये तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सबसे महंगे बिकेंगे. मुझे लगता है कि ये जिस सीजन में भी खेलेंगे उसमें सबसे महंगे बिकेंगे. रिजवान का तो मैं नहीं कहूंगा. लेकिन बाबर आजम और शाहीन अफरीदी में से कोई होगा जो आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा बिकेगा.”

पाकिस्तानी के खिलाड़ी क्यों नहीं खेल सकते आईपीएल?

दरअसल, आईपीएल की शुरुआत में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा थे. लेकिन मुंबई में 26/11 हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में हिस्सा लेने से रोक दिया गया. ताज होटल हमले के बाद किसी भी पाकिस्तानी ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है.

Tags: Babar Azam, Pakistani cricketer, Shaheen Afridi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें