बाबर आजम ने शादाब खान को बताया था बुड्ढा. AFP
नई दिल्ली: क्रिकेट मैचों में जब अक्सर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बात आती है तो कोई न कोई खिलाड़ी एक दूसरे की चुटकी ले रहा होता है. ऐसा ही कुछ पिछले साल हुआ था जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) को खराब फील्डिंग के कारण बुड्ढा करार दिया था. अब एक इवेंट के दौरान शादाब खान ने इसका जवाब बाबर आजम के सामने दे दिया.
पिछले साल टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्मअप मैच खेलते हुए शादाब खान से एक मिसफील्ड हो गई थी. जिसके बाद बाबर आजम ने उन्हें बुड्ढा कह दिया था. बता दें शादाब खान मात्र 24 साल के हैं और वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान भी हैं.
एक इवेंट के दौरान एंकर ने बाबर आजम की बुड्ढा वाली बात को याद करते हुए शादाब खान से यह सवाल पूछा. शादाब ने इसके बाद जवाब देते हुए कहा,” अभी मैंने मैच खेले हैं तो उसको याद आ गया था दोबारा. अभी तो हम सेम ही हो गए हैं. दोनों एक जैसे ही चल रहे हैं”.
Shadab about his and Babar’s fielding LMFAOO 😭 pic.twitter.com/KnTMXRZCzX
— 🙂 (@emxcricc) December 7, 2022
क्रिकेट के मैदान का वो कैमरामैन, जो इंग्लिश तक नहीं जानता था, कैसे डॉन ब्रेडमैन से भी आगे निकला
बता दें कि शादाब खान बाबर आजम से 4 साल छोटे हैं. वह काफी कम उम्र में पाकिस्तान के उप-कप्तान बने. पिछले महीने बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. शादाब खान टूर्नामेंट में गेंद से किफायती रहे थे. उन्होंने बल्ले के साथ भी महत्वपूर्ण रन बनाए थे.
पाकिस्तान की टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हरा दिया. दूसरा टेस्ट 9 दिसंबर से खेला जाएगा. शादाब खान इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pakistan vs England, Shadab Khan