होम /न्यूज /खेल /PAK vs SL: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ शतक बरसों रखा जाएगा याद, अकेले पलट दिया पूरा मैच

PAK vs SL: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ शतक बरसों रखा जाएगा याद, अकेले पलट दिया पूरा मैच

Pakistan vs Sri Lanka: बाबर आजम ने अपनी टीम के 53.60 फीसदी रन अकेले बनाए. (AP)

Pakistan vs Sri Lanka: बाबर आजम ने अपनी टीम के 53.60 फीसदी रन अकेले बनाए. (AP)

Pakistan vs Sri Lanka: श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 222 रन बनाए.पाकिस्तान ने इसके जवाब मे ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ (Pakistan vs Sri Lanka) पहले टेस्ट में यादगार शतक लगाया. उन्होंने यह शतकीय पारी तब खेली, जब पाकिस्तान की टीम 85 रन पर 7 विकेट गंवाकर संकट में थी. गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कहां तो पाकिस्तान को ही 100 रन बनाने के लाले पड़े थे और कहां अकेले बाबर आजम ने ही 100 से ज्यादा रन बना दिए. मैच में एक समय लग रहा था कि श्रीलंका 120-130 रन की बढ़त ले लेगा. लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) ने आखिर के तीन बल्लेबाजों के साथ 133 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को लगभग बराबरी पर ला खड़ा किया.

पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच गॉल में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन श्रीलंका की टीम ने 222 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने दूसरे दिन 85 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam century) ने 119 रन की पारी बेहतरीन खेलकर पाकिस्तान को 218 रन तक पहुंचा दिया. इस तरह पाकिस्तान की पारी के 53.60 फीसदी रन बाबर के बल्ले से निकले. बाबर आजम का यह सातवां टेस्ट शतक है.

" isDesktop="true" id="4398546" >

बाबर आजम जब मैच में बैटिंग करने आए तो पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 21 रन था. उन्होंने यहां से एक छोर तो संभाल लिया लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. जब तक टीम का स्कोर 73 रन पहुंचा, तब तक उसके आधे बल्लेबाज आउट हो गए. इन दबाव के पलों में बाबर ने ना सिर्फ एक छोर संभाला, बल्कि 48.77 के अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए. बाबर ने ने 244 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए.

सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले एशियन क्रिकेटर.

बाबर आजम ने इस पारी के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम की. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन 232 पारियों में बनाए थे. बाबर ने यह कमाल 228 पारियों में ही कर दिखाया है.

Tags: Babar Azam, Pakistan, Sri lanka

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें