पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले अपनी बल्लेबाजी को लेकर कह दी बड़ी बात.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड (Pakistan vs England) के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज खेलने जा रही है. सीरीज का पहला मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी. हाल ही में दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में क्लैश देखने को मिला था. उस दौरान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर वर्ल्ड कप में दूसरी खिताबी जीत दर्ज की थी. मेहमान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की है.
दरअसल, बाबर आजम के क्लासिकल गेम की तुलना टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से की जाती है. कई बार बाबर ने इस बात का खुलासा भी किया है कि वह विराट कोहली को फॉलो करना पसंद करते हैं. लेकिन अब कप्तान के इरादे कुछ और ही हैं. बाबर आजम मैदान के चारो तरफ शॉट लगाने के विचार में हैं. उनका कहना है कि वह एबी डिविलयर्स की कॉपी करना पसंद करते हैं. डिविलयर्स के अलावा टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो 360 डिग्री बल्लेबाजी करते हैं.
मेरे रोल मॉडल एबी डिविलियर्स हैं- बाबर आजम
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ इंटरव्यू के दौरान बाबर ने कहा, ‘ हां हम इस सीरीज में आगे की ओर देख रहे हैं. मैं इंग्लैंड का अपनी टीम में स्वागत करता हूं. काफी प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप में साथ खेल चुके हैं जबकि कुछ खिलाड़ी नए हैं, तो मुझे लगता है वे सभी खेल को इंजॉय करेंगे. परिस्थितियों को एंजॉय करेंगे और खासकर पाकिस्तान की हॉस्पिटैलिटी को अनुभव लेंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे रोल मॉडल एबी डिविलियर्स हैं. जब वो शॉट्स लगाते हैं तो उन्हें देखना शानदार है. जब कभी मैं टीवी पर उनके शॉट्स को देखता हूं तो नेट में उनकी कॉपी करने की कोशिश करता हूं. मैं उनकी तरह खेलने की पूरी कोशिश कर रहा हूं क्योंकि वह मेरे आइडल हैं.’
इंग्लैंड के खिलाड़ी बीमार पड़े तो लोग बोले…ये सिकनेस बग है या आतंकवादी हमले का असर
पहला टेस्ट हो सकता है रद्द
इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ 1 दिसंबर को होने वाला पहला टेस्ट रद्द हो सकता है. मेहमान टीम के लगभग आधा दर्जन खिलाड़ी वायरस का शिकार हो गए हैं. जिसके बाद दोनों बोर्ड मिलकर इस मुकाबले को लेकर फैसला ले सकते हैं. इंग्लैंड के संक्रमित खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेक लीच जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AB De Villiers, Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs England
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ
3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी तब्बू ने नहीं रचाई शादी
6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!