होम /न्यूज /खेल /'उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता', पूर्व कप्तान ने बाबर आजम को लेकर क्यों कही यह बात?

'उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता', पूर्व कप्तान ने बाबर आजम को लेकर क्यों कही यह बात?

राशिद लतीफ ने बाबर आजम का समर्थन किया है. AFP

राशिद लतीफ ने बाबर आजम का समर्थन किया है. AFP

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को हार के बाद लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कई क्रिकेटरों ने उन्हें कप्तानी छो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान को लगातार हार मिली.
पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा- बाबर के आगे कोई खड़ा नहीं हो सकता.

नई दिल्ली: बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. पिछले वर्ष उन्हें इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया. फिर वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी जीत दर्ज करने में असफल रहे. पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम लगातार आलोचना का शिकार हो रहे है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ बाबर आजम की कप्तानी से खुश हैं. उन्होंने बाबर आजम को सबसे ऊपर बताया है.

राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर आजम की कप्तानी पर बात करते हुए कहा, ” आप मुझे विकल्प बताएं. शादाब खान कितना खेलते हैं. वह अपने 50 प्रतिशत मैच इंजरी की वजह से मिस कर जाता है. वह अच्छा विकल्प नहीं है. अगर शादाब हमेशा उपलब्ध रहेंगे तो मैं कह सकता हूं कि बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. शाहीन अफरीदी भी चोटिल हैं. सिर्फ एक ही खिलाड़ी है, जो हर मैच खेल सकता है.”

पाकिस्तानी क्रिकेटर की शादी में चढ़ा बॉलीवुड का रंग, अमिताभ-धर्मेंद्र के गानों से सजी महफिल; देखें वीडियो

लतीफ ने आगे कहा,” अभी जो कुछ भी बाबर के साथ हो रहा है. वही कुछ साल पहले सरफराज के साथ हुआ था. वह सबसे बड़ी गलती थी. हमने उसके लिए आवाज भी उठाई थी. हम उससे आज तक जूझ रहे हैं. अगर आप बाबर को हटाने की बात करते हो तो अभी ऐसा कोई नहीं है, जो उसके सामने खड़ा हो सकता है.”

400 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के लिए खेलने का सपना रह गया अधूरा!

बता दें कि पाकिस्तान अब अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. इसके लिए अभी स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है. हालांंकि, इसकी उम्मीद है कि एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

Tags: Babar Azam, Pakistan cricket, Pakistan cricket team, Shadab Khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें