होम /न्यूज /खेल /किसी पाकिस्तानी नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं बाबर आजम

किसी पाकिस्तानी नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं बाबर आजम

बाबर आजम पाकिस्तान के वनडे और टी20 के नए कप्तान हैं

बाबर आजम पाकिस्तान के वनडे और टी20 के नए कप्तान हैं

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत और पाकिस्तान की टी20 प्लेइंग इलेवन चुनी

    नई दिल्ली. पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तानी क्रिकेट में बाबर आजम (Babar Azam) को सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज माना जाने लगा है. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में और हर तरह की पिचों पर जमकर रन बना रहे हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान (Pakistan) के इस सलामी बल्लेबाज की लंबे समय से विराट कोहली (Virat Kohli) से तुलना होती रहती है. बाबर आजम कह चुके हैं कि वह कोहली जैसा बनना चाहते हैं लेकिन अभी उसमें काफी समय है. बाबर ने हाल ही में क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ लाइव सेशन किया था जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह किस भारतीय बल्लेबाज के ओपनिंग करना चाहेंगे.

    बाबर ने रोहित को चुना अपना जोड़ीदार
    हर्षा भोगले ने बाबर आजम (Babar Azam) से भारत और पाकिस्तान (Pakistan) को मिलाकर प्लेइंग इलेवन तैयार करने को कहा था. बाबर ने टी20 टीम चुनने का फैसला किया. सलामी जोड़ी के तौर पर उन्होंने अपने साथ बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली को चुना वहीं पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को टीम का विकेटकीपर चुना. उनकी टीम में पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह मिली.

    बाबर आजम की टीम- रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, शोएब मलिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर, कुलदीप यादव

    कोहली को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं बाबर आजम
    बाबर ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह विराट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक मानते हैं. उन्होंने कहा था कि मैं अभी उनसे पीछे हूं और मुझे अभी काफी कुछ सीखना है. मैं उनकी तरह बनने की कोशिश करूंगा जिससे अपने देश को मैच जिता सकूं. उन्होंने कहा कि वह दुनिया में किसी भी बल्लेबाज के साथ तुलना करने के लिए प्रदर्शन नहीं करते हैं. बाबर ने कहा, 'मैं दुनिया में किसी भी बल्लेबाज से तुलना करने के लिए रन नहीं बनाता हूं. मैं सिर्फ अपने आपको, टीम को तथा प्रशंसकों को संतुष्ट करना चाहता हूं. मैं अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को खुशी देना चाहता हूं और टीम को जीत दिलाने में मदद करना चाहता हूं.'

    साउथ अफ्रीका में जल्द होने वाली है क्रिकेट की वापसी, जानिए कब खेला जाएगा पहला मैच

    खुशखबरी: नई शिक्षा नीति में सिलेबस का हिस्सा होगा स्पोर्ट्स, खेल मंत्री रिजिजू का बड़ा ऐलान

    Tags: Babar Azam, Cricket news, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें