बाबर आजम के मैच के टिकट महज कुछ रुपये में बिक रहे. (Babar azam instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान की माली हालत कैसी है, यह किसी से छुपा नहीं है. मुल्क सबसे बड़े आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. आटा, दाल और तेल तक के लाले पड़ गए हैं. महंगाई सातवें आसमान पर हैं. सरकार के पास कर्मचारियों की सैलरी तक के पैसे नहीं हैं. यानी पूरी तरह मुल्क दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है. जब हर चीज पर इसका असर पड़ रहा है तो फिर क्रिकेट कैसे इससे महरूम रहेगा.
इस कड़की में पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है. इस मैच से पहले बाबर आजम और सरफराज खान की टीमों के बीच एक एग्जीबिशन मैच खेला जाना है. 5 फरवरी को होने वाले इस मैच के टिकट 20 रुपये में बिक रहे हैं. भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 6-7 रुपये के आसपास होगी. पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआतक 13 फरवरी से होगी. इससे पहले, बलूचिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच एक एग्जीबिशन मैच की मेजबानी करेगा. यह मुकाबला 5 फरवरी को क्वेटा के बुगती स्टेडियम में खेला जाएगा.
6 रुपये में बिक रहे बाबर के मैच के टिकट
बाबर आजम इस मैच में पेशावर जाल्मी की कप्तानी करेंगे जबकि सरफराज अहमद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कमान संभालेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस क्रिकेट मुकाबले का आयोजन कर रहा है. इस मैच की टिकटों की ब्रिकी शुरू हो चुकी है. लेकिन, ताज्जुब है कि इस मैच के टिकट भारतीय करेंसी के मुताबिक 6 रुपये तक में बिक रहे. इस कीमत में भारत में एक कट चाय मिल जाती है. यानी छोटे कप में चाय मिल जाती है.
क्या दिवालिया हो रहा पाकिस्तान?
अब इसकी वजह बढ़ती महंगाई, मैच को लेकर लोगों में रुचि कम होना है या ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्टेडियम तक लाने के लिए आयोजकों ने ऐसा किया है, इसका जवाब तो उनके पास ही होगा. लेकिन, इस तरह के एग्जीबिशन मैच को लेकर भारत में तो लोगों में खासा उत्साह रहता है और इसके टिकट भी हजारों रुपये में बिकते हैं. फिर पाकिस्तान में बस 20 रुपये में कैसे टिकट बिक रहे, यह हैरान करने वाली बात है.
निकाह के बाद भी शाहीन के साथ नहीं रहेंगी शाहिद अफरीदी की बेटी? आखिर क्या है इसकी वजह
पेशावर जाल्मी और क्वेटा के बीच खेले जाने वाले इस प्रदर्शनी मैच में बाबर आजम, सरफराज अहमद के अलावा उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan, Pakistan super league, Sarfaraz Ahmed