नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में दोनों टीमें आमने सामने भी हुई, जहां पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि हर कोई इस मैच में यह जानने के लिए उत्सुक था कि टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों के बीच क्या बात हुई. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से तो इस बारे में पूछा भी गया कि 24 अक्टूबर को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ उनकी क्या बात हुई थी.
इस सवाल के जवाब में पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं बताएंगे. समा टीवी के अनुसार बाबर आजम से पूछा गया कि टॉस से पहले विराट कोहली की उनसे क्या बात हुई. इसके जवाब में आजम ने कहा कि मैं सभी के सामने इसका खुलासा नहीं करूंगा.
भारत को मिली थी करारी शिकस्त
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दोनों के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 152 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. मोहम्मद रिजवान ने 79 रन और बाबर आजम ने 68 रन की पारी खेली थी. जबकि भारत के लिए सबसे ज्यादा 57 रन विराट कोहली ने बनाए थे.
रोहित शर्मा की संगीत सेरेमनी में सोनाक्षी सिन्हा के साथ जमकर नाचे थे विराट कोहली, VIRAL VIDEO
भारत सुपर 12 स्टेज से ही बाहर हो गया था. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया था. जहां सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बाबर आजम ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 303 रन बनाए थे. उन्होंने 6 पारियों में 60.60 की औसत से 303 रन बनाए, जहां 4 अर्धशतक भी जड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Cricket news, India Vs Pakistan, T20 World Cup 2021, Virat Kohli
IPL 2022: फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को नहीं किया रीटेन, दमदार प्रदर्शन करके अपनी ही टीम पर पड़े भारी
Photos: उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर में जश्न, पिता ने कहा- देश का शुक्रगुजार हूं
उत्तरकाशी का यह अलौकिक पेड़ खुद में समेटे है 20 विशाल देवदार, ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट से मंडराया खतरा