होम /न्यूज /खेल /BAN vs NZ: न्यूजीलैंड को मिली पहली जीत, बांग्लादेश को टी20 में सिर्फ 76 रन पर समेट दिया

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड को मिली पहली जीत, बांग्लादेश को टी20 में सिर्फ 76 रन पर समेट दिया

T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने सुपर-12 चरण में चार मुकाबले जीते हैं. (AFP)

T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने सुपर-12 चरण में चार मुकाबले जीते हैं. (AFP)

BAN vs NZ T20 Series: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 52 रन से हराया. बांग्लादेश की टीम 129 रन के लक्ष्य ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    ढाका. न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 (BAN vs NZ) में बांग्लादेश को 52 रन से हराया. हालांकि अभी भी बांग्लादेश की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 128 रन बनाए. जवाब में मेजबान बांग्लादेश की टीम सिर्फ 76 रन बनाकर सिमट गई. 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. इससे पहले बांग्लादेश ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से करारी शिकस्त दी थी. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

    मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर फिन एलेन 10 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 10 गेंद का सामना किया. 3 चौके लगाए. सचिन रवींद्र और विल यंग ने भी 20-20 रन बनाए. टीम ने एक समय 62 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में लग रहा था टीम 100 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन हेनरी निकल्स (36*) और टॉम ब्लंडेल (30*) ने छठे विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़कर स्कोर 128 रन तक पहुंचाया. निकल्स ने 29 गेंद का सामना किया और 3 चौके लगाए. वहीं ब्लंडेल ने 30 गेंद खेलकर 3 चौके जड़े. बांग्लादेश की ओर से सैफुद्दीन ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए.

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के नए ‘हीरो’, हार्दिक पंड्या को दे रहे हैं बड़ी चुनौती

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को जीतना है तो बदलना होगा 141 साल का इतिहास, सिर्फ 2 बार 250 से अधिक रन बने

    43 रन पर गंवा दिए 6 विकेट

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. टीम ने 43 रन पर टॉप-6 विकेट गंवा दिए थे. पूरी टीम 19.4 ओवर में 76 रन पर सिमट गई. इस तरह से न्यूजीलैंड ने मुकाबला 52 रन से जीत लिया. मुश्फिकुर रहीम 20 रन बनाकर नाबाद रहे. लिटन दास ने 15 जबकि मोहम्मद नइम ने 13 रन बनाए. तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से ऑफ स्पिनर एजाज पटेल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. कोल मैक्नॉई को भी 3 विकेट मिले. सीरीज का चौथा मुकाबला 8 सितंबर को खेला जाएगा.

    Tags: Bangladesh Cricketer, Cricket news, New Zealand cricket, New Zealand vs Bangladesh

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें