BAN vs PAK: साजिद खान एकदम शिखर धवन की तरह जश्न मनाते हैं (Twitter)
ढाका. ऑफ स्पिनर साजिद खान (Sajid Khan) (35 रन पर छह विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को बांग्लादेश (Bangladesh vs Pakistan) की पहली पारी में 26 ओवर में 76 रन पर सात विकेट चटकाकर जीत की उम्मीदें कायम कर ली है. मैच का शुरुआती तीन दिनों का खेल का अधिकांश हिस्सा बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया. इस दाौरान महज 63.2 ओवर का खेल संभव हो सका. पाकिस्तान ने चौथे दिन के दूसरे सत्र में चार विकेट पर 300 बनाकर पारी घोषित कर दी.
उस समय लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ होगा, लेकिन साजिद के छह विकेट के कारण बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है. खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल में एक घंटे पहले खत्म करना पड़ा. अभी एक दिन का खेल बचा है और बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए और 25 रन की जरूरत है जबकि टीम पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर 224 रन पीछे है और उसके तीन विकेट बचे हुए है. स्टंप्स के समय अनुभवी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) 23 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके साथ तैजुल इस्लाम खाता खोले बगैर क्रीज पर मौजूद थे.
BAN vs PAK 2nd Test : बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार की गेंदबाजी, आप भी देखिए Video
बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लेकर फॉलोऑन का खतरा डालने वाले साजिद खान विकेट लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तरह जश्न मनाते हैं. वह विकेट लेने के बाद अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपनी जांघ पर ताली मारते हैं. यह स्टाइल शिखर धवन का है, जो फील्डिंग में कैच पकड़ने के बाद अक्सर ऐसा करते हैं. सोशल मीडिया पर साजिद का शिखर धवन की तरह जश्न मनाने की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
Just check the jubilation style of #SajidKhan after taking the wicket 👏#PakvsBan pic.twitter.com/bttdfgCt3O
— Ali Arsalan I علی ارسلان (@arsalangorsi) December 7, 2021
new Gabbar in the world cricket aftar @SDhawan25 #BANvPAK #SajidKhan pic.twitter.com/TNzFefryei
— Rab Nawaz (@RN31888) December 7, 2021
इससे पहले पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 188 रन से की. बाबर आजम और अजहर अली ने तीसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इबादत हुसैन (79 रन पर एक विकेट) ने अजहर को आउट कर उनकी 56 रन की पारी को खत्म किया. इसके दो ओवर बाद तेज गेंदबाज खालिद अहमद (40 रन पर एक विकेट) ने बाबर को पगबाधा कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट चटकाया. बाबर ने 126 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया.
फवाद आलम (नाबाद 50) मोहम्मद रिजवान (नाबाद 53) ने इसके बाद बांग्लादेश को वापसी करने का कोई और मौका नहीं दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 103 रन की अटूट साझेदारी की. बांग्लादेश के लिए तैजुल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट लिए. पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान के स्पिनरों ने बांग्लादेश पर शिकंजा कस दिया. साजिद और नौमान अली की फिरकी के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाज असहज नजर आए.
हार्दिक पंड्या अब एक और टूर्नामेंट से हटे! आखिर क्या है इसका बड़ा कारण
नौमान का हालांकि किस्मत ने साथ नहीं दिया लेकिन उनकी कसी हुई गेंदबाजी का फायदा साजिद को हुआ, जिन्होंने अपने छोर से विकेट चटकाना जारी रखा. बांग्लादेश के लिए शाकिब के अलावा सिर्फ नजमुल हुसैन शंटो (30) ही दोहरे अंक में रन बना सके. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ban vs pak, Bangladesh vs Pakistan, Cricket news, Sajid Khan, Shakib Al Hasan, Shikhar dhawan
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत