पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी फैसल हसनैन को नया कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है.. (pcb twitter)
ढाका. पाकिस्तान (Pakistan) ने तीसरे और अंतिम टी20 में बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया. मैच के आखिरी ओवर, खासकर अंतिम गेंद पर बड़ा ड्रामा हुआ. अंतिम गेंद पर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में कुल 3 विकेट भी गिरे थे. पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की टीम पर सवाल उठ रहे हैं. बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह (Mahmudullah) जिन्होंने अंतिम ओवर डाला था, उन्होंने भी इसे लेकर बड़ी बात कही. पाकिस्तान ने टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.
पाकिस्तान (Pakistan) को अंतिम ओवर में 8 रन बनाने थे. लेकिन पहली 5 गेंद पर सिर्फ 6 रन बने थे और पाकिस्तान ने 3 विकेट भी खो दिए. अब उसे अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे. महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने छठी गेंद फेंकी, लेकिन मोहम्मद नवाज हट गए और गेंद विकेट पर लग गई. इस पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अपील की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. इसके बाद नवाज ने दोबारा डाली गई गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई.
The last ball drama!!
Congratulations #Pakistan for the #PakWash and best wishes for #Bangladesh. Although Mahmudullah performed well, BCB has a lot to do for real progress.#BANvPAK #PAKvBAN #BrotherhoodWon pic.twitter.com/kWGEeSjW3W— Nznn Ahmed (@na_nznn) November 22, 2021
अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं
मैच के बाद महमूदुल्लाह ने कहा, ‘नवाज अंतिम समय पर हटे. मैंने अंपायर से पूछा कि क्या ये गेंद सही है. इससे ज्यादा कुछ नहीं. हम अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्हीं का निर्णय अंतिम होता है.’ यह फैसला बांग्लादेश के ही अंपायर तनवीर अहमद ने दिया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बेईमानी से नहीं जीता! देखें नया VIDEO, महमूदुल्लाह की चालाकी पर भारी नवाज की समझदारी!
बांग्लादेश के कप्तान ने रिजल्ट पर निराश जताते हुए कहा कि हम जीत के नजदीक थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हम एक या दो मैच जीतने की स्थिति में थे. मालूम हो कि इससे पहले बांग्लादेश (Bangladesh) ने घर में ऑस्ट्रेलिया (Bangladesh vs Australia) और न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) को टी20 सीरीज में मात दी थी.
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर अब नहीं दौड़ सकेंगे! खुद किया ऐलान, उठाने जा रहे हैं यह बड़ा कदम
यह भी पढ़ें: ICC ने कहा- हर 2 साल पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन जरूरी, वरना क्रिकेट का विकास नहीं होगा
हैदर अली ने खेली विजयी पारी
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम ने 7 विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया था. मोहम्मद नईम से सबसे अधिक 47 रन बनाए थे. पाक की ओर से उस्मान कादिर और मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट लिए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया था. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 40 और हैदर अली (Haider Ali) ने 45 रन बनाए. हैदर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. रिजवान प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Bangladesh, Bangladesh vs Pakistan, Cricket news, Mahmudullah, Mohammad Rizwan, Pakistan
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत