होम /न्यूज /खेल /BAN vs SL T20 World Cup: शाकिब अल हसन का कारनामा, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के बेस्ट गेंदबाज बने

BAN vs SL T20 World Cup: शाकिब अल हसन का कारनामा, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के बेस्ट गेंदबाज बने



टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम हैं जिन्होंने 117 विकेट लिए हैं।. उनके बाद लसिथ मलिंगा (107) और टिम साउथी (104) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. चौथे नंबर पर राशिद खान हैं जिन्होंने 102 विकेट चटकाया है. (AP)

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम हैं जिन्होंने 117 विकेट लिए हैं।. उनके बाद लसिथ मलिंगा (107) और टिम साउथी (104) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. चौथे नंबर पर राशिद खान हैं जिन्होंने 102 विकेट चटकाया है. (AP)

BAN vs SL T20 World Cup: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इतिहास ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है. वो टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा है. अफरीदी के 34 मैच में 39 विकेट थे. अब शाकिब के 29 मैच में 41 विकेट हो गए हैं. शाकिब ने टी20 वर्ल्ड कप में तीन बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया है.

    टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 31 मैच में 38 विकेट लिए थे. पाकिस्तान के सईद अजमल (36 विकेट) चौथे और अजंता मेंडिस(35 विकेट) पांचवें पायदान पर हैं. इससे पहले, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के ऑलराउंड खेल की बदौलत बांग्लादेश ने 3 दिन पहले आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में पापुआ न्यू गिनी (PNG) को 84 रन से हराया था. इस जीत के साथ ही बांग्लादेशी टीम ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया था.

    इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब ने 9 रन पर चार विकेट चटकाते हुए पीएनजी के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी थी, जिससे टीम 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई थी. बांग्लादेश ने कप्तान महमूदुल्लाह (28 गेंद में 50 रन) और शाकिब (46) की उम्दा पारियों ने सात विकेट पर 181 रन बनाए थे. शाकिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. शाकिब ने ओमान के खिलाफ भी बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उस मुकाबले में भी उन्होंने 42 रन बनाने के साथ 28 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे.

    Tags: Bangladesh vs Sri Lanka, Cricket news, Shakib Al Hasan, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें