टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने टी10 लीग में गेंदबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया. (Pic- Sreesanth Instagram)
नई दिल्ली. टी10 लीग (T10 League 2022) की शुरुआत 23 नवंबर से हो चुकी है. इस लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इस लीग में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली थी. उन्हें बांग्ला टाइगर्स के मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया था. श्रीसंत यह जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने इस तेज फॉर्मेट में गेंदबाजी को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. श्रीसंत का मानना है कि यह काफी तेज फॉर्मेट है और इसमें काफी मजा आता है.
श्रीसंत ने गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह क्रिकेट का सबसे तेज प्रारूप है जिसमें काफी मजा भी आता है. जब आप घातक बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करते हैं तो आपको अपने ऊपर आपको काफी भरोसा रखने की आवश्यकता होती है. एक गेंदबाज के रूप में खुद पर भरोसा होना चाहिए कि आप विकेट चटकाएंगे और रनों को लेकर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. मैंने अब तक इसका काफी आनंद उठाया है.’
श्रीसंत ने टीम के प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया
बांग्ला टाइगर्स ने टूर्नामेंट में अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. टीम को चार में तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीसंत ने आगामी मुकाबलो को लेकर कहा, ‘गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें निरंतर होने की जरूरत है. हमारे पास आगे तीन मुकाबले हैं और हमारी टीम को इन सभी में जीत दर्ज करनी होगी. हमें एक छोटा ब्रेक मिला है हम इन चीजों पर फोकस करेंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘छोटे टूर्नामेंट में एकजुट होना बड़ी बात है, यह बस एक जीत की बात होती है. हमारी टीम में शानदार खिलाड़ी हैं और यदि एविन लुईस व कॉलिन मुनरो का बल्ला चला, तो फिर मजा आ जाएगा.’
बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर ने अध्यक्ष रोजर बिन्नी को भेजा नोटिस, जानें क्या था पूरा मामला
टी10 प्रारूप काफी मददगार
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने इस तेज टूर्नामेंट को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘आपके लिए क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट मददगार हो सकता है. टी10 की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सबसे तेज है. इस मंच से आपको अपनी प्रतिभा दिखाने की अनुमति मिलती है. प्रत्येक मैच अलग है और मैं एक खिलाड़ी के तौर पर होता तो अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: S Sreesanth, T10 League, Team india