नई दिल्ली. बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. मेजबान देश से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब टक्कर टी20 में होनी है. पहला टी20 2 जुलाई को डोमिनिका में खेला जाना है. लेकिन, इस मुकाबले से पहले ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों का बुरा हाल हो गया. दरअसल, पहले टी20 के लिए बांग्लादेश की टीम समंदर के रास्ते सेंट लूसिया से डोमिनिका पहुंची. यह पांच घंटे का सफर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए कभी न भूलने वाले अनुभव जैसा रहा, क्योंकि इससे पहले किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी ने छोटी सी फेरी में इतनी लंबी यात्रा नहीं की थी. ऐसे में जब तक खिलाड़ी डोमिनिका पहुंचे, तो उसमें से ज्यादातर की तबीयत बिगड़ गई. कुछ खिलाड़ी तो रास्ते भर उल्टी करते रहे.
बांग्लादेशी न्यूजपेपर प्रोथोम अलो के मुताबिक, जैसे ही फेरी समंदर के बीच में पहुंचीं. उसका ऊंची-ऊंची लहरों से सामना शुरू हो गया. बांग्लादेशी टीम जिस फेरी में सवार थी, वो बहुत बड़ी नहीं थी. ऐसे में 6-7 फीट ऊंची लहरों में फैरी बीच समंदर में हिचकोने मारने लगी. नतीजतन, खिलाड़ियों को उल्टी आनी शुरू हो गई. अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम और विकेटकीपर बल्लेबाज नफीस इकबाल सबसे ज्यादा परेशान नजर आए. दोनों ने यात्रा के दौरान कई बार उल्टी की.
बांग्लादेशी खिलाड़ियों का फैरी में हुआ बुरा हाल
बांग्लादेश तो बांग्लादेश, वेस्टइंडीज की टीम ने भी किसी इंटरनेशनल मैच के लिए एक द्वीप से दूसरे की यात्रा फेरी पर नहीं की थी. अखबार से बात करने वाले एक बांग्लादेश क्रिकेटर ने आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि हम मर ही जाएंगे. एक अन्य क्रिकेटर ने कहा कि मेरे लिए तो करियर का सबसे खराब दौरा था.
इस खिलाड़ी ने आगे कहा, “इस सफर में हम बीमार पड़ सकते थे और मर भी सकते थे. उन्हें (वेस्टइंडीज) कुछ नहीं होता. मैंने कई देशों की यात्रा की है. लेकिन, इस तरह का अनुभव पहली बार हुआ. हम में से किसी भी खिलाड़ी को इसकी आदत नहीं है. खेलने के बारे में भूल जाइए, तब क्या होता, जब हम से कोई खिलाड़ी बुरी तरह बीमार हो जाता. यह मेरी जिंदगी का सबसे खराब दौरा है.”
दीपक हुडा ने फिर ठोकी फिफ्टी, युवा गेंदबाज भी रहे असरदार; टीम इंडिया जीती पहला T20
ऋषभ पंत के शतक पर राहुल द्रविड़ बने ‘बाहुबली’, सेलिब्रेशन VIDEO हुआ वायरल
बता दें कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार (2 जुलाई) से 3 टी20 की सीरीज शुरू होने जा रही है. पहले दो मुकाबले डोमिनिका और तीसरा गयाना में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम पहले ही टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bangladesh, West indies, West Indies vs Bangladesh
PHOTOS: बागेश्वर स्कूल हादसे को याद कर शरीर में आज भी पैदा होने लगती है सिहरन; 18 बच्चों की हो गई थी मौत
दूरदर्शन के सीरियल ‘स्वराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे PM मोदी, गृह मंत्री शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी थे मौजूद
PHOTOS: सूरत में 48 घंटे में 15 इंच रिकॉर्ड बारिश से 'जलप्रलय'! कई इलाकों में नाव के सहारे निकले लोग