होम /न्यूज /खेल /बांग्लादेशी कप्तान ने WI के खिलाफ क्लीन स्वीप करते ही टी20 से लिया संन्यास, फॉर्मेट में देश के इकलौते शतकवीर

बांग्लादेशी कप्तान ने WI के खिलाफ क्लीन स्वीप करते ही टी20 से लिया संन्यास, फॉर्मेट में देश के इकलौते शतकवीर

WI vs BAN: बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज जीतने के फौरन बाद टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया. (Bangladesh cricket instagram)

WI vs BAN: बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज जीतने के फौरन बाद टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया. (Bangladesh cricket instagram)

BAN vs WI: अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले तमीम इकबाल ने टी20 क्रिकेट से ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बांग्लादेश की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश के गयाना में हुआ 3 वनडे की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले को जीतने के फौरन बाद यह जानकारी दी. तमीम की कप्तानी में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. बांग्लादेश ने गयाना में हुआ आखिरी मुकाबला 4 विकेट से जीता. तमीम प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. सीरीज जीतने के फौरन बाद स्थानीय समय के मुताबिक, शाम 6 बजे तमीम ने अपने फेसबुक पेज पर बांग्ला में लिखा, “मुझे आज से ही टी20 क्रिकेट से रिटायर समझा जाए. सभी लोगों का शुक्रिया.”

इसके साथ ही तमीम के आगे भी टी20 क्रिकेट खेलने के फैसले को लेकर लगाई जा रही अटकलों का अंत हो गया. उन्होंने इस साल की शुरुआत में टी20 क्रिकेट से ब्रेक लिया था. तब उन्होंने कहा था कि वो 6 महीने के लिए इस फॉर्मेट से दूर हो रहे हैं.

तमीम ने टी20 से 6 महीने का ब्रेक लिया था
तमीम ने इस साल 27 जनवरी को कहा था, “मेरा पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे पर होगा. हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी कर रहे हैं. मैं अगले छह महीनों में टी20 के बारे में नहीं सोचूंगा. मुझे उम्मीद है कि खेलने वाले इतना अच्छा करेंगे कि टीम को टी20 में मेरी जरूरत नहीं होगी. लेकिन अगर भगवान न करे टीम या क्रिकेट बोर्ड को मेरी जरूरत हो और मैं तैयार हूं तो मैं इस बारे में सोचूंगा.”

तमीम पिछले साल टी20 विश्व कप नहीं खेले थे
तमीम पिछले साल ही सबको चौंकाते हुए अपनी मर्जी से ही टी20 विश्व कप की टीम की दावेदारी से हट गए थे. तब तमीम ने सौम्या सरकार और मोहम्मद नईम को सलामी बल्लेबाज के रूप में और मौके देने के लिए यह कदम उठाया था. हालांकि, यह दोनों खिलाड़ी बतौर ओपनर फेल रहे और इसके बाद दोनों को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया. तमीम ने आखिरी बार मार्च 2020 में एक T20I खेला था. तब उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 33 गेंदों में 41 रन बनाए थे.

WI vs BAN: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया क्लीन स्वीप, ताजुल की 44 गेंद पर नहीं बने रन, 5 विकेट भी झटके

IND vs ENG: टीम इंडिया अंतिम वनडे के लिए प्लेइंग-11 में कर सकती है बदलाव, ऑलराउंडर की होगी वापसी

तमीम टी20 में बांग्लादेश के इकलौते शतकवीर
तमीम का प्रदर्शन बाकी फॉर्मेट में अच्छा रहा था. उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने लगातार पांच वनडे सीरीज जीती. इसमें शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई सीरीज भी शामिल है. तमीम 2007 से 2018 तक बांग्लादेश की टी20 टीम के रेगलुर सदस्य रहे. इस दौरान उन्होंने टीम के 84 में से 75 मुकाबलों में शिरकत की. वो टी20 में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के इकलौते बल्लेबाज हैं. वहीं, उन्होंने इस फॉर्मेट में 24 से अधिक की औसत से 1701 रन बनाए हैं. वो घरेलू टी20 खेलते रहेंगे. वो बीपीएल में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

Tags: Bangladesh, Bangladesh vs West Indies, Tamim Iqbal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें