बांग्लादेश को अगले साल पाकिस्तान का दौरा करना है
लाहौर. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये अपनी टीम पाकिस्तान (Pakistan) भेजने से इन्कार कर दिया है लेकिन उसने देश में टी20 श्रृंखला खेलने पर सहमति जतायी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Paistan Cricket Board) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान (Wasim Khan) ने बुधवार को कहा कि उन्होंने बीसीबी (BCB) को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है और टेस्ट नहीं खेलने के कारणों के बारे में बताने को कहा है. यह श्रृंखला जनवरी फरवरी में खेली जानी थी. वसीम (Wasim Khan) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अपने घरेलू मैच कहीं और नहीं खेलेगा. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि बीसीबी (BCB) को पाकिस्तान में ना खेलने के लिए कोई ऐसा कारण बताना होगा जिसे माना जा सके.
.
Tags: Bangladesh National Cricket Team, Cricket news, India National Cricket Team, Pakistan National Cricket Team