बाबर की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है लेकिन काफी वक्त से टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला शांत हैं. उन्होंने पिछली 18 टेस्ट पारियों से शतक नहीं लगाया है. (AFP)
ढाका. पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Bangladesh vs Pakistan) शुक्रवार से शुरू हो रही है. पहले टेस्ट के लिए बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली 12 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई हैं. इनमें से 11 खिलाड़ी कल उतरेंगे. इससे पहले पाकिस्तान ने टी20 सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. लेकिन 2 मैच में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने जोरदार संघर्ष किया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर लड़ाई देखने को मिल सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. उसने सभी 6 मैच में एक भी प्लेइंग-11 को मौका दिया था. लेकिन पहले टेस्ट के लिए चुने गए 12 खिलाड़ियों की बात करें तो वर्ल्ड कप खेलने वाले सिर्फ 4 खिलाड़ी इसमें शमिल हैं. यानी 7 खिलाड़ी बाहर हैं. बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी टीम में शामिल हैं. बाबर और रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था.
हसन अली और अफरीदी भी जगह मिली
तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है. हसन अली सेमीफाइनल में कैच छोड़ने के बाद काफी ट्रोल किए गए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था. इसके बाद वेड ने अफरीदी के एक ओवर में तीन छक्के लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने बाद में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था.
पाकिस्तान की टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में (World Test Championship) तीसरे नंबर पर है. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) चोट के कारण पहले टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. वे टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम मुकाबलों में भी नहीं उतरे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Bangladesh vs Pakistan, Cricket news, Hasan ali, Mohammad Rizwan, Pakistan, Pcb
PHOTOS: स्मृति ईरानी की बिटिया की शाही अंदाज में होगी शादी, दुल्हन की तरह सजा खींवसर फोर्ट
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका