नई दिल्ली. बांग्लादेश को स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के दूसरे मैच में 6 रन से हरा दिया. ओमान के अल अमीरात में इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीता और स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई.
मैन ऑफ द मैच रहे स्कॉटलैंड के क्रिस ग्रीव्स ने 28 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 45 रन बनाए. उन्होंने मार्क वॉट (22) के साथ 7वें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी भी की. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट झटके जबकि शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए. इसके बाद ग्रीव्स ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट भी झटके. ब्रेडली व्हील ने 3 विकेट अपने नाम किए.
बांग्लादेश (प्लेइंग-XI): लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान
स्कॉटलैंड (प्लेइंग-XI): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (डब्ल्यू), रिची बेरिंग्टन, कैलम मैकल्योड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, जोश डेवी, साफ्यान शरीफ, ब्रैडली व्हील