नई दिल्ली. विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम ने शतकों की बदौलत बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (BAN vs SL 2nd Test) में पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. बांग्लादेश की आधी टीम महज 24 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद मुश्फिकुर और लिटन ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 253 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है.
ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने पहले दिन अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 277 रन बना लिए. स्टंप्स के समय मुश्फिकुर रहीम 115 जबकि लिटन दास 135 रन बनाकर क्रीज पर थे. मुश्फिकुर ने अभी तक 252 गेंदों पर 13 चौके लगाए हैं जबकि लिटन ने 221 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 16 चौके और 1 छक्का जड़ा है.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
इससे पहले कासुन रजिता और असिता फर्नांडो ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए महज 6.5 ओवर में 24 रन तक बांग्लादेश के 5 विकेट झटक लिए. पहले मैच में कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में खेलने वाले रजिता ने 43 रन देकर 3 जबकि फर्नांडो ने 80 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
रजिता ने मैच की दूसरी ही गेंद पर महमूदुल हसन जॉय (0) को बोल्ड किया जबकि फर्नांडो ने दूसरे ओपनर तमीम इकबाल (0) को प्रवीण जयविक्रम के हाथों कैच कराके बांग्लादेश का स्कोर दूसरे ओवर में 2 विकेट पर 6 रन किया.
बांग्लादेश के कप्तान मोमीनुल हक एक बार फिर नाकाम रहे और 9 रन बनाने के बाद छठे ओवर में फर्नांडो की गेंद पर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला को कैच दे बैठे. रजिता ने अगले ओवर में नजमुल हुसैन (8) और अनुभवी शाकिब अल हसन (0) को लगातार गेंदों पर आउट करके बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 24 रन कर दिया. इसके बाद मुश्फिकुर और लिटन ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bangladesh vs Sri Lanka, Cricket news, Liton Das, Mushfiqur Rahim
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम