होम /न्यूज /खेल /BAN VS WI: बांग्लादेश-वेस्टइंडीज टेस्ट के दौरान 3 भारतीय नागरिक गिरफ्तार, जानिए वजह

BAN VS WI: बांग्लादेश-वेस्टइंडीज टेस्ट के दौरान 3 भारतीय नागरिक गिरफ्तार, जानिए वजह

WI VS BAN: चटगांव टेस्ट के दौरान तीन भारतीय गिरफ्तार (फोटो-एएफपी)

WI VS BAN: चटगांव टेस्ट के दौरान तीन भारतीय गिरफ्तार (फोटो-एएफपी)

बांग्लादेश ने पहला टेस्ट मैच गंवाया, वेस्टइंडीज ने 395 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया. काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने ना ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज (BAN VS WI) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने 395 रनों का रिकॉर्डतोड़ लक्ष्य हासिल कर जबर्दस्त जीत हासिल की. हालांकि इस मैच के दौरान स्टेडियम में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई, जिसमें से तीन लोग भारतीय हैं. पुलिस ने इन लोगों को स्टेडियम में जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 6 दिसंबर की है. खबरों की मानें ते ये लोग अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जुआरी हैं. इन लोगों को स्टेडियम के मेन गेट से दोपहर 2.30 बजे गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार लोगों की सुनील कुमार, चेतन शर्मा और सन्नी मघु के तौर पर पहचान हुई है. इन लोगों से जब्त हुए फोन से गैम्बलिंग के वीडियो मिले हैं.

    चटगांव टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो काइल मेयर्स (Kyle Mayers) रहे जिन्होंने नाबाद 210 रन बनाए. मेयर्स ने 310 गेंद की पारी में 20 चौके और सात छक्के लगाने के अलावा डेब्यू कर रहे एक अन्य बल्लेबाल नक्रुमाह बोन्नर (86) के साथ चौथे विकेट के लिए 216 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित की. वेस्टइंडीज के लिए चौथी पारी में किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. लक्ष्य का पीछा करने के मामले में यह किसी भी टीम की पांचवीं सबसे बड़ी और एशिया में सबसे बड़ी जीत है.

    IND VS ENG: ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रोने वाले गेंदबाज ने विराट-रहाणे, पुजारा को किया चित

    मेयर्स की रिकॉर्डतोड़ पारी
    मेयर्स ने पहली पारी में 40 रन बनाये थे. पदार्पण टेस्ट में उनके द्वारा बनाया गया 250 रन (दोनों पारी मिलाकर) वेस्टइंडीज के किसी बल्लेबाज के लिए दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. मेयर्स अपने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले सिर्फ आठवें बल्लेबाज बनें. उनकी 213 गेंद में नाबाद 117 रन का स्कोर चौथी पारी में पदार्पण कर रहे किसी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने अपनी पारी की 177वें गेंद पर 13वें चौके के साथ शतक पूरा किया. उन्होंने 303वें गेंद में एक रन लेकर दोहरे शतक के आंकड़े को छूआ. मेयर्स ने जहां तेजी से रन जुटा रहे थे तो वही बोन्नर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे. उन्होंने 245 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया.

    Tags: Bangladesh vs West Indies, Cricket news, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें