कप्तान मोमिनुल हक ने अपने करियर का 10वां शतक जड़ा (फोटो-News 18)
नई दिल्ली. कप्तान मोमिनुल हक के 115 रन की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 395 रनों का लक्ष्य रखा है. मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 223 रन पर घोषित की. हक के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 68 रनों की पारी खेली. हक और दास के बीच 5वें विकेट लिए 133 रनों की साझेदारी हुई. वेस्टइंडीज की ओर रहकीम कॉर्नवाल और जोमेल वार्रिकान ने तीन-तीन जबकि शैनन ग्रैबियल ने दो विकेट लिए.
इससे पहले कल के स्कोर तीन विकेट पर 47 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम का विकेट गंवाया जो 18 रन बनाकर कॉर्नवाल का शिकार हुए. इसके बाद मोमिनुल और लिटन ने संभलकर खेला. मोमिनुल ने अपने करियरा का 10वां शतक जड़ा और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा. हक ने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. चोटिल होने की वजह बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे. 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले शाकिब आईपीएल नीलामी 2021 में भी हिस्सा ले रहे हैं. शाकिब ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है.
यह भी पढ़ें:
बाबर आजम ने विराट कोहली और जो रूट को आईसीसी पोल में पछाड़ा, बने इस शॉट के किंग
इससे पहले मेहदी हसन ने अपने पहले टेस्ट शतक के बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाकर 58 रन देकर चार विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के 430 रन के जवाब में पहली पारी में 259 रन ही बना पायी. इस तरह से बांग्लादेश को 171 रन की बढ़त मिली. वेस्टइंडीज की पहली पारी में आकर्षण कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (76) और जरमाइन ब्लैकवुड (68) के अर्धशतक रहे. बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान, ताइजुल इस्लाम और नईम हसन ने दो-दो विकेट लिये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh vs West Indies, Cricket news, Shakib Al Hasan
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी