होम /न्यूज /खेल /NZ W vs Ban W: 32 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम, एक भी बैटर नहीं पहुंचा दहाई अंक के स्कोर तक

NZ W vs Ban W: 32 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम, एक भी बैटर नहीं पहुंचा दहाई अंक के स्कोर तक

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने बांग्लादेश को पहले टी20 में 132 रन से  हराया- twitter Page ICC

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने बांग्लादेश को पहले टी20 में 132 रन से हराया- twitter Page ICC

क्राइस्टचर्च में खेली गई तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबला में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 32 रन के स्कोर पर ऑलराउट हो ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में करारी हार मिली है. क्राइस्टचर्च में खेली गई तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबला में पूरी टीम महज 32 रन के स्कोर पर ऑलराउट हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 3 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 14.5 ओवर में महज 32 रन पर ही सिमट गई.

बांग्लादेश की टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत बेहद शर्मनाक हुई. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स की शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदलौत टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. 34 गेंद पर सोफी ने 45 जबकि सूजी ने 33 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. मैडी ग्रीन ने 23 गेंद पर तेज 36 रन की पारी खेल टीम को 164 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

बांग्लादेश की बल्लेबाजी फ्लॉप

165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज 32 रन पर सिमट जाएगी इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. टीम की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर रितु मोनी ने बनाया जिनके खाते में कुल 6 रन थे. कुल 6 रन तो टीम को एक्स्ट्रा में मिले. कोई भी बैटर दहाई के अंक तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया. न्यूजीलैंड की तरफ से ली ताहुहु ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. 4 ओवर में 6 रन खर्च करने के बाद उन्होंने यह चारों सफलता हासिल की. हेले जेनसेन ने 8 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

Tags: New Zealand vs Bangladesh, Sophie Devine, Suzie Bates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें