होम /न्यूज /खेल /क्रिकेट में मिलेगा गोल्ड मेडल, बारबाडोस की महिला टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करेगी

क्रिकेट में मिलेगा गोल्ड मेडल, बारबाडोस की महिला टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करेगी

स्मृति मंधाना ने 86 रन की शानदार पारी खेली  (Smriti Mandhana Instagram)

स्मृति मंधाना ने 86 रन की शानदार पारी खेली (Smriti Mandhana Instagram)

Commonwealth Games 2022: महिला क्रिकेट में पहली बार गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा. 2022 काॅमनवेल्थ गेम्स में ...अधिक पढ़ें

    एंटीगा. बारबाडोस की महिला टीम अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करेगी. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के निदेशक मंडल ने टी20 ब्लेज और महिला सुपर 50 कप को एक साल के स्थगित करने के बाद यह फैसला किया. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट था. कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. 2022 में इसका आयोजन बर्मिंघम में होना है. टी20 के मुकाबले इस दौरान होंगे.

    सीडब्ल्यूआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘टूर्नामेंटों के स्थगित होने के बाद बारबाडोस महिला टीम 2020 में सीडब्ल्यूआई टी20 ब्लेज टूर्नामेंट की चैंपियन होने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा बने राष्ट्रमंडल खेल संघ के नियमों के अनुसार वेस्टइंडीज की प्रतिनिधि टीम होगी.’ क्रिकेट 1998 के बाद पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में वापसी कर रहा है, जिसमें 2022 बर्मिंघम में महिला क्रिकेट की शुरुआत होगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय सीरीज के लिए 31 अगस्त से 19 सितंबर तक की तारीख तय होने के बाद घरेलू महिला टूर्नामेंटों को रद्द कर दिया गया.

    कोरोना के कारण दो टूर्नामेंट स्थगित हुए

    कोविड-19 महामारी के कारण लॉजिस्टिक चुनौतियों को देखते हुए बोर्ड एक साथ दो आयोजन करने में सक्षम नहीं है. सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘हमें इस साल के लिए महिला टी20 ब्लेज और महिला सुपर 50 कप को स्थगित करने का निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. हम बारबाडोस महिला टीम को राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित होने पर बधाई देना चाहते हैं.’

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया लॉर्ड्स पर इंग्लिश टीम को दे चुकी है बड़ा दर्द, एक बार फिर मौका

    दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम ने जीता था गोल्ड

    क्रिकेट को एकमात्र बार 1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था. पुरुष कैटेगरी में हुए इस इवेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी थी. ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 51 रन से हराया था. टीम इंडिया ने दाेयम दर्ज की टीम भेजी थी और टीम 9वें नंबर पर रही थी. बर्मिंघम में होने वाले गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम क्वालिफाई कर चुकी है.

    Tags: Commonwealth Games, Cricket news, ICC, West indies

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें