होम /न्यूज /खेल /ऑजी गेंदबाजों का कातिलाना प्रदर्शन, 4.5 ओवर में 9 रन देकर झटके 9 विकेट

ऑजी गेंदबाजों का कातिलाना प्रदर्शन, 4.5 ओवर में 9 रन देकर झटके 9 विकेट

एडिलेड स्ट्राइकर्स के आगे सिडनी थंडर्स की पूरी टीम 15 रन पर सिमट गई-Twitter page Adelaide Strikers

एडिलेड स्ट्राइकर्स के आगे सिडनी थंडर्स की पूरी टीम 15 रन पर सिमट गई-Twitter page Adelaide Strikers

एडिलेड के खिलाफ 140 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई महज 5.5 ओवर ही टिक पाई. हैरी टॉर्नटन ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टी20 लीग में शुक्रवार को गजब मुकाबला देखने को मिला
बिग बैश लीग के मुकाबले में सिडनी थंडर्स की टीम महज 15 रन पर सिमट गई

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक घातक गेंदबाज हुए हैं. घरेलू क्रिकेट में तूफान मचाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी गेंदबाजों ने अपना लोहा मनवाया है. ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में शुक्रवार को दो गेंदबाजों ने ऐसी घातक गेंदबाजी की जिसके आगे विरोधी टीम के बैटर 6 ओवर भी नहीं टिक पाए. पूरी की पूरी टीम 15 रन से शर्मनाक स्कोर पर ढेर हो गई. दो गेंदबाजों ने आपस में मिलकर 9 विकेट झटके और सिर्फ 9 रन ही खर्च किए.

बिग बैश के 5वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम का मुकाबला सिडनी थंडर्स की टीम के साथ हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड की टीम 9 विकेट पर 139 रन ही बना पाई. इसके बाद जो हुआ वो किसी को भी यकीन नहीं हुआ. 5 बैटर बिना खाता खोले लौटे और टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे छोटे स्कोर पर सिडनी की टीम सिमट गई. दो गेंदबाजों ने औसतन 1 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
" isDesktop="true" id="5064339" >

9 रन देकर 9 विकेट

एडिलेड के खिलाफ 140 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई महज 5.5 ओवर ही टिक पाई. हैरी टॉर्नटन ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट विकेट अपने नाम किए. टीम के एक और गेंदबाज वैस एगर का गेंदबाजी प्रदर्शन इससे भी बेमिसाल रहा. उन्होंने 2 ओवर करते हुए 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

10वें नंबर के बैटर ने बनाए सबसे ज्याद 4 रन

जिस बल्लेबाजी क्रम में 5 बैटर शून्य पर आउट हो जाएं और पूरी टीम 15 रन पर सिमट जाए उसमें सबसे बड़ा स्कोर भला क्या हो सकता है. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बैटर ब्रैंडन डॉगेट ने 2 गेंद खेलने के बाद 4 रन बनाए. ये रन भी चौके के रूप में आया.

Tags: BBL, Big bash league

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें