एश्टन टर्नर बीबीएल में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. (Perth Scorchers Twitter)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (Big Bash League) के क्वालीफायर मुकाबले में शनिवार को पर्थ स्कॉचर्स ने सिडनी सिक्सर्स (Perth Scorchers vs Sydney Sixers) को हराकर लीग के फाइनल में जगह बना ली. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बल्ला इस मैच में खामोश रहा, जिसकी कीमत सिडनी सिक्सर्स को चुकानी पड़ी.
स्मिथ ने बीबीएल में इस मुकाबले से पहले 4 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 2 तूफानी शतक समेत 327 रन ठोक दिए. हालांकि, क्वालीफायर मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स के कप्तान एश्टन टर्नर (Ashton Turner) सिडनी सिक्सर्स पर भारी पड़े. टर्नर ने 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी. एश्टन टर्नर आईपीएल (IPL) 2019 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे. उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार 3 बार गोल्डन डक का रिकॉर्ड बनाया था.
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 42 रन पर स्टीव स्मिथ समेत 3 बैटर पवेलियन लौट गए. स्मिथ ने 16 गेंद में 18 रन बनाए. कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने 43 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली. जॉर्डन सिल्क ने 34 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए. सिडनी सिक्सर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी.
टर्नर को रोक नहीं पाए सिक्सर्स के गेंदबाज
लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कोर्चस की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उसके 3 बैटर महज 22 रन पर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान एश्टन टर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने मोर्चा संभाला. लीग में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टर्नर के बल्ले ने इस मैच में भी आग उगली. उन्होंने 47 गेंद में ताबड़तोड़ 84 रन बनाकर टीम की जीत तय कर दी. टर्नर ने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं, बैनक्रॉफ्ट ने 45 गेंद में 53 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल थे. पर्थ स्कोर्चस ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BBL, Cricket australia, IPL, Steve Smith