सिडनी थंडर्स ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे कम टीम स्कोर दर्ज किया है (Sydney Thunder/Instagram)
नई दिल्ली. सिडनी थंडर की टीम शुक्रवार (16 दिसंबर) को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बिग बैश लीग (BBL) के मैच केवल 15 रन पर आउट हो गई जो कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में न्यूनतम स्कोर है. सिडनी थंडर के सामने 140 रन का लक्ष्य था लेकिन हेनरी थॉर्नटन और वेस एगर की आग उगलती गेंदों के सामने उसकी पूरी टीम 5.5 ओवर में आउट हो गई. पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे कम समय में समाप्त हुई पारी है. एडिलेड ने यह मैच 124 रन से जीत लिया.
सिडनी थंडर्स की पारी केवल 30 मिनट में समाप्त हो गई. थॉर्नटन ने उसके शीर्ष क्रम को लड़खड़ाया और तीन रन देकर पांच विकेट लिए। एगर ने चार विकेट हासिल किए जबकि मैथ्यू शार्ट को एक विकेट मिला. इससे पहले पेशेवर टी20 क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड तुर्की के नाम था, जिसने 2019 में चेक गणराज्य के खिलाफ 21 रन बनाए थे.
VIDEO: शतक बनाकर किसके सामने झुके शुभमन गिल, विराट-राहुल ने किया रिएक्ट
ब्रेंडन डॉगगेट के बल्लेबाजी क्रम में 4 रन नीचे सिडनी का मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था. रिली राउसी, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, फजलहक फारूकी और ओलिवर डेविस कुछ ऐसे बल्लेबाज थे, जो स्कोरिंग खोलने में सफल रहे, लेकिन 4 रन भी नहीं बना सके. कुल 5 बल्लेबाज डक के लिए आउट हुए. सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों के आउट होने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
15 ALL OUT! #BBL12 pic.twitter.com/N5ZajhHRJx
— Akhil Babu (@Akhil7Cena) December 16, 2022
हैरान करने वाली बात यह है कि सिडनी थंडर में टी20 विश्व कप 2022 जीतने वाली इंग्लैंड की टीम में एलेक्स हेल्स भी थे. एडिलेड के लिए हेनरी थॉर्नटन ने (5 विकेट), वेस आगर (4 विकेट) और मैथ्यू शॉर्ट (1 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया.
जनाब मोहम्मद रिजवान! PSL को महान बताने से पहले IPL की स्ट्रेंथ देख लीजिए फिर तुलना कीजिएगा
पुरुषों के टी20 इतिहास में सबसे कम टोटल की सूची:
15 रन – सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, 2022
21 रन – तुर्की बनाम चेक गणराज्य, 2019
26 रन – लेसोथो बनाम युगांडा, 2021
28 रन – तुर्की बनाम लक्जमबर्ग, 2019
30 रन – थाईलैंड बनाम मलेशिया, 2022
.
Tags: Alex hales, BBL, Big bash league, Sydney