भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. (AFP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने चोट से उबरकर मैदान पर तो शानदार वापसी की लेकिन बीसीसीआई का भरोसा कायम नहीं रख सके हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को सीनियर क्रिकेटरों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की. आश्चर्यजनक रूप से भुवनेश्वर को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के टॉप-2 ग्रेड में जगह नहीं मिली है. वे तीसरे स्तर के ग्रेड में रखे गए हैं.
बीसीसीआई ने जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है, वह अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक की अवधि के लिए है. कप्तान विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा और पेसर जसप्रीत बुमराह को ग्रेड ए+ में बरकरार रखा गया है. ग्रेड ए में 10 खिलाड़ी रखे गए हैं, लेकिन भुवनेश्वर ने अपनी जगह गंवा दी है.
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर 2019-20 की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ग्रेड ए में शामिल थे. इस ग्रेड में शामिल क्रिकेटरों का सालाना करार 5 करोड़ रुपए का है. बीसीसीआई की ताजा लिस्ट में उन्हें ग्रेड ए से बी में कर दिया गया है. इस ग्रेड में शामिल क्रिकेटरों का सालाना करार 3 करोड़ रुपए का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Bhuvneshwar kumar, Cricket news, Team india