बांग्लादेश दौरे से पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को बैठक में बुलाया. (pti)
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. इस दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बैठक बुलाई है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली सहित टीम प्रबंधन के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे.
इस बैठक में टीम के कोच और टी20 फॉर्मेट में कप्तान को लेकर चर्चा की जा सकती है. भारतीय टीम के कोच के लिए गौतम गंभीर सहित अन्य पूर्व दिग्गजों के बारे में विचार किया जा सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई विदेशी कोच के बारे में सोच सकता है. इससे द्रविड़ का भार कम हो जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय कोच को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वहीं, न्यूजीलैंड दौरे पर ब्रेक को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया गया था. बीसीसीआई द्वारा आयोजित मीटिंग में रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, चेतन शर्मा (चयनकर्ताओं के निवर्तमान अध्यक्ष) शामिल होंगे.
हमें आगामी वर्ल्ड कप पर फोकस करने की जरूरत है- बीसीसीआई अधिकारी
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, ‘एक बैठक आयोजित की जाएगी. मैं आपको सीधे नहीं बता सकता. बांग्लादेश दौरे से पहले हमें रोहित और राहुल से मिलना है. चर्चा के लिए काफी चीजें हैं. हमें आगामी वर्ल्ड कप के लिए योजना बनाने की आवश्यकता है. रोहित और राहुल दोनों जानते हैं कि हमें क्या बदलाव चाहिए. विभाजित कप्तानी और कोच के रूप में, एक बार जब हम चयनकर्ताओं के अलावा कोच और कप्तान से मिलेंगे, तो हम फैसला करेंगे.’
अब दोबारा रिस्क नहीं लेगा बीसीसीआई
बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘हम बार-बार हारने का जोखिम नहीं उठा सकते. हम अब रिस्क नहीं लेंगे. हम पहले से ही रोहित शर्मा के साथ चर्चा कर रहे हैं और वह टी20 प्रारूप के लिए नए कप्तान की नियुक्ति को लेकर सहज हैं. हम राहुल के साथ भी ऐसा ही करेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं कि वह एक बड़ी संपत्ति हैं. लेकिन उसकी थाली में बहुत कुछ है और हम उसका भार कम करना चाहते हैं. हम जल्द ही उनसे मिलेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें
दुनिया का इकलौता मंदिर, जहां लगती है यमराज की कचहरी, शाम चौरासी में तय होता है कि आप स्वर्ग जाएंगे या नरक!