ICC Tournaments: आईसीसी ने बीसीसीआई को बड़ी राहत दी है. (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को टीम इंडिया के मुख्य कोच सहित 5 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच, फील्डिंग कोच और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए हेड स्पोर्ट्स साइंस या मेडिसिन के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे हैं. मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक हैं. जबकि बाकी पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर है.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपना पद छोड़ देंगे. वहीं बीते दिनों खबर आई थी कि शास्त्री के जाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कोच बनने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है. द्रविड़ का करार पहले 2023 तक के लिए होगा.
मुख्य कोच बनने के लिए राजी हो गए हैं द्रविड़!
रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर सहमत हो गए हैं. दरअसल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ से मुलाकात करके भारतीय टीम का हेड कोच बनने की गुजारिश की थी और वो इसके लिए तैयार हो गए हैं.
पाकिस्तान हॉल ऑफ फेम में शामिल महान गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में मचाया था कोहराम
टीम इंडिया का कोच नहीं बनना चाहते हैं रिकी पॉन्टिंग, बीसीसीआई को किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद बतौर हेड कोच टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. यानी बतौर हेड कोच आधिकारिक तौर पर द्रविड़ का पहला मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज होगा. द्रविड़ को हेड कोच बनाने के अलावा उनके भरोसेमंद पारस म्हाम्ब्रे को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, Indian Cricket Team, Rahul Dravid
PHOTOS: 1000 करोड़ से सजेगा देश का ये रेलवे स्टेशन, फूड जोन से लेकर सबकुछ होगा यहां, जल्द होंगे टेंडर
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा