होम /न्यूज /खेल /सरफराज खान को फिर दे दी गई सांत्वना, बोर्ड के नए सदस्य ने किया खुलासा...आखिर क्यों नहीं मिला मौका?

सरफराज खान को फिर दे दी गई सांत्वना, बोर्ड के नए सदस्य ने किया खुलासा...आखिर क्यों नहीं मिला मौका?

सरफराज खान के टेस्ट सीरीज में मौके को लेकर बीसीसीआई समिति के सदस्य ने दी सांत्वना. (Instagram)

सरफराज खान के टेस्ट सीरीज में मौके को लेकर बीसीसीआई समिति के सदस्य ने दी सांत्वना. (Instagram)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत फरवरी में होगी. उससे पहले टीम सेलेक्शन काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सरफराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 से अधिक औसत से रन बनाए हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होगी.

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को धूल चटाकर की है. लेकिन भारतीय टीम की असली परीक्षा तब होगी जब ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी में होनी है. लेकिन उससे पहले टीम का सेलेक्शन काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. बीसीसीआई ने दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया था. जिसमें रणजी में तूफान मचाने वाले सरफराज का नाम नहीं था.

दरअसल, सरफराज को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में मौके की बात चल रही थी. लेकिन वहां उन्हें दरकिनार किया गया. उसके बात इंतजार था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम के ऐलान का. लेकिन वहां भी इस खिलाड़ी के हाथ निराशा ही लगी थी. हालांकि, इस खिलाड़ी को लेकर कई दिग्गजों ने बीसीसीआई की आलोचना भी की थी. सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 80 के पार जा चुका है. उन्होंने विराट और सचिन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, अब चेतन शर्मा के अध्यक्षता वाली समिति के नए सदस्य श्रीधरन शरथ ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

वह निश्चित रूप से हमारे रडार पर हैं- श्रीधरन शरथ

स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत के दौरान, ‘वह निश्चित रूप से हमारे रडार पर हैं. आने वाले समय में उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा. टीम चुनते समय हमें संयोजन और संतुलन जैसी चीजों पर विचार करना होगा.’

रोहित से सीखे कीवी ओपनर, न्‍यूजीलैंड की रणनीति पर दिग्‍गज ने उठाए सवाल

‘सूर्यकुमार के पास शानदार शॉट्स हैं’

स्काई को लेकर कहा, ‘सूर्यकुमार यादव भी खेल को विपक्ष से जल्दी दूर ले जा सकते हैं. उनके पास एक आक्रमण को शांत करने के लिए अलग-अलग शॉट्स हैं यह मत भूलिए कि उनके पास 5,000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Sarfaraz Khan, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें