IPL 2020: मुंबई और चेन्नई के मैच पर ये बोले सौरव गांगुली
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होना है और फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को होगा. ये जानकारी फैंस को तकरीबन एक महीने पहले मिल गई थी लेकिन सभी को आईपीएल के पूरे शेड्यूल (IPL 2020 Schedule) का इंतजार था. बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जानकारी दी है कि आखिर आईपीएल के 13वें सीजन का पूरा कार्यक्रम कब जारी होगा? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि आईपीएल 2020 का कार्यक्रम आज यानि कि शुक्रवार( 4 सितंबर ) को जारी होगा.
IPL शेड्यूल में देरी क्यों
आईपीएल शुरू होने में अब बस 16 दिनों का ही वक्त बचा है लेकिन अबतक शेड्यूल जारी नहीं किया गया. इसकी वजह टूर्नामेंट का यूएई में होना और कोरोना है. दरअसल बीसीसीआई के सामने आईपीएल का शेड्यूल जारी (IPL 2020 Schedule) करने से पहले कई चुनौतियां आई हैं. ये सभी चुनौतियां कोरोना वायरस की वजह से ही पैदा हुई हैं. हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 सदस्यों को कोरोना हो गया था जिसके बाद शेड्यूल जारी करने में अड़चन आ गई. ऐसा माना जा रहा है कि पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा लेकिन धोनी की टीम के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उसके बाद बीसीसीआई की प्लानिंग गड़बड़ा गई.
कोरोना वायरस के कड़े नियम
बता दें दुबई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में आईपीएल के मैचों का आयोजन होना है. बीसीसीआई अबु धाबी के कोरोना नियमों के जाल में फंस गई है. अबु धाबी में कोरोना के बेहद कड़े नियम हैं, जिसकी वजह से आईपीएल अधिकारियों को अबु धाबी सरकार से बातचीत करनी पड़ी. आईपीएल के लिए अबु धाबी सरकार ने नियमों में ढील दी है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. हालांकि ये बात तो तय है कि आईपीएल शेड्यूल जारी करने में इसकी वजह से भी देरी हुई.
'रसोड़े में कौन था' - युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मजेदार जुगलबंदी देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप
आईपीएल तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड: गांगुली
बता दें हाल ही में सौरव गांगुली ने आईपीएल 2020 के सुपरहिट होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि इस बार आईपीएल टीवी रेटिंग के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकता है. गांगुली ने कहा था कि इस बार इस दर्शक इसे टेलीविजन पर देखेंगे. ऐसे में प्रसारणकर्ता को भी भारी सफलता की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2020, Sourav Ganguly