बीसीसीआई ने अजीत चंदीला को स्पॉट फिक्सिंग मामले में बड़ी राहत दी है. (PC-ANI Twitter)
नई दिल्ली. अजीत चंदीला, एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण…इन 3 भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को जो 2 बातें जोड़ती हैं, वो हैं आईपीएल और स्पॉट फिक्सिंग. 2013 में यानी 10 आज से 10 साल पहले जब आईपीएल पर फिक्सिंग का दाग लगा था, तो उसके केंद्र में यही तीनों ही खिलाड़ी थे. तब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth), अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला (Ajit Chandila) पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. ये तीनों राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे. इसके बाद इन तीनों का क्रिकेट करियर बेपटरी हो गया था. हालांकि, एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण की जिंदगी तो दोबारा रास्ते पर आ गई.
श्रीसंत ने तो घरेलू क्रिकेट भी खेल लिया. लेकिन, चंदीला अब भी क्रिकेट मैदान से दूर हैं. लेकिन, अब उन्हें राहत मिल गई है.
अजीत चंदीला को बीसीसीआई ने दी राहत
बीसीसीआई ने 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में लाइफ टाइम बैन झेल रहे अजीत चंदीला पर रहम खाते हुए उन्हें बड़ी राहत दे दी है. बीसीसीआई ने उनकी वापसी के दरवाजे खोल दिए हैं.
चंदीला पर लगा लाइफटाइम बैन हटाया
बीसीसीआई के लोकपाल विनीत सरन ने अजीत चंदीला का लाइफ बैन हटाने का फैसला किया है. उन्होंने इस बैन को घटाकर 7 साल तक का कर दिया है, जोकि 2016 से लागू माना गया है. अपने ऑर्डर में लोकपाल विनीत सरन ने कहा, “बीसीसीआई ने अजीत चंदीला को 17/5/23 की सभी क्रिकेट गतिविधियों से सस्पेंड कर दिया था. आवेदक के खिलाफ शुरू की गई आपराधिक कार्यवाही के अलावा बीसीसीआई ने अनुशासनात्मक कार्यवाही भी शुरू की थी. आवेदक ने नवंबर 2019 में दिए आवेदन में बीसीसीआई से एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण की तरह ही लाइफ टाइम बैन हटाने की अपील की थी, जिसे मान लिया गया है.
इस फैसले में बीसीसीआई के लोकपाल ने आगे कहा कि बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति के 18.01.2016 के आदेश द्वारा अजीत चंदीला पर लगाए गए लाइफ टाइम बैम को घटाकर 7 साल किया जाता है.
शादी में जाते वक्त पड़ी थी कोच की नजर, कम उम्र में डेब्यू; जेल गया…लौटने पर लगाई विकेटों की हैट्रिक
क्या चंदीला की हो पाएगी वापसी?
इससे पहले, 2017 में, केरल हाई कोर्ट ने 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड के मद्देनजर बीसीसीआई द्वारा एस श्रीसंत पर लगाए गए लाइफटाइम बैन को हटा दिया गया था. इसके बाद श्रीसंत ने पिछले साल ही केरल के लिए रणजी ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी. वो आईपीएल ऑक्शन में भी उतरे थे. वहीं, अंकित चव्हारण ने भी बैन हटने के बाद मुंबई के एक क्लब के साथ खेलना शुरू कर दिया. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अजीत चंदीला की मैदान पर वापसी हो पाती है या नहीं. क्योंकि चंदीला की उम्र अब 39 बरस हो चुकी है.
.
Tags: IPL, IPL 2013 spot fixing, IPL 2023, Rajasthan Royals, S Sreesanth, Sreesanth Comeback